दिल्ली के दिल में कौन, केएल राहुल या कोई और? पार्थ जिंदल ने कप्तानी पर दिया बड़ा बयान

Parth Jindal Reveals Delhi Capitals Captaincy Candidates For IPL 2025: आईपीएल के आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कौन करेगा? इसका जवाब सह-मालिक पार्थ जिंदल ने दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
KL Rahul

Parth Jindal Reveals Delhi Capitals Captaincy Candidates For IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए नीलामी प्रकिया पूरी चुकी है. जैसा की नीलामी से पहले संभावना जताई रही थी कि इस बार कई खिलाड़ियों की जर्सी बदल सकती है. ठीक वैसा ही हुआ है. दिल्ली के बेड़े से निकलकर पंत लखनऊ की टीम में पहुंच गए हैं, जबकि केएल राहुल लखनऊ की टीम से दिल्ली के खेमे में आ गए हैं. वहीं श्रेयस अय्यर की टीम में भी बदलाव हुआ है. वह केकेआर की टीम से पंजाब में पहुंच गए हैं. पंत और अय्यर का भविष्य तो साफ नजर आ रहा है. मगर राहुल की कप्तानी पर अब भी संशय बना हुआ है. इसकी वजह टीम के सह-मालिक पार्थ जिंदल का बयान है. उनका कहना है कि आगामी सीजन के लिए दो खिलाड़ी कप्तानी के प्रमुख दावेदार हैं, जो टीम में दिलचस्प पहलू जोड़ते हैं.

पार्थ जिंदल के इस बयान के बाद प्रशंसकों और विश्लेषकों के बीच एक बार फिर से राहुल की कप्तानी पर चर्चा शुरु हो गई है. उनके मुताबिक अक्षर पटेल भी कप्तानी के कड़े दावेदार हैं. नीलामी के बाद उन्होंने प्रेस के साथ बातचीत के दौरान कहा, ''हमारी टीम में बहुत युवा बल्लेबाजी लाइनअप है. केएल और अक्षर दोनों ही इस टीम का नेतृत्व करने जा रहे हैं और उनका अपने अनुभव के आधार पर मार्गदर्शन करेंगे. राहुल की बल्लेबाजी और उनका अनुभव टीम के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी होगी.''

बता दें फ्रेंचाइजी ने अक्षर पटेल को आगामी सीजन के लिए पहले ही 16.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. वहीं नीलामी के दौरान केएल राहुल पर 14 करोड़ की बड़ी राशि खर्च करते हुए अपने साथ जोड़ा. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि राहुल आगामी सीजन में दिल्ली के कप्तान बन सकते हैं, लेकिन पार्थ के इस बयान के बाद उनकी कप्तानी पर संशय के बादल छाने लगे हैं.

आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम 

अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, मिशेल स्टार्क, हैरी ब्रूक, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, टी. नटराजन, करुण नायर, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मोहित शर्मा, फाफ डु प्लेसिस, मुकेश कुमार, दर्शन नालकांडे, वी. निगम, दुष्मंथा चमीरा, डोनोवन फरेरा, अजय मंडल और मनवंत कुमार.

यह भी पढ़ें- Wasim Akram: भारत की जीत देख हैरान परेशान हुए वसीम अकरम, भारतीय दबदबे पर जाने क्या कहा

Featured Video Of The Day
'भगवा लव ट्रैप' का पर्दाफाश! मुस्लिम लड़कियों के दुश्मन बने मुस्लिम लड़के? | Meerut News | Love Jihad
Topics mentioned in this article