पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAKvsAUS) के बीच इस समय कराची (Karachi Test) में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पाकिस्तान के सामने 506 रनों का पहाड जैसा लक्ष्य था जिसके लिए पाकिस्तान (PAK) की लड़ाई जारी है. चौथे दिन के खेल में एक समय पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 97 रन था. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन ने शुरुआती विकेट चटकाए थे उन्होंने इमाम-उल-हक जैसे खिलाड़ी को जल्दी चलता किया था, लेकिन पाकिस्तान की पारी के 23 वें ओवर में जिस तरीके से अजहर अली आउट हुए वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
कैमरन ग्रीन जो अपनी पारी का पहला ही ओवर डाल रहे थे उन्होंने पहली ही गेंद पटकी हुई डाली, सामने थे पाकिस्तान का बल्लेबाज अजहर अली, बाउंसर पर उन्होंने डक करने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके शरीर पर टकराई, गेंदबाज से जबरदस्त अपील की और अंपायर ने उन्हें आउट भी दे दिया. बल्लेबाज को बिल्कुल भी यकीन नहीं हुआ और नॉन स्ट्राइक पर खड़े अब्दुल्ला शफीक के साथ काफी चर्चा की तब तक DRS लेने का समय भी निकल चुका था. उस समय पाकिस्तान के पास दो रिव्यू बचे हुए थे.
यह भी पढ़ें- IPL 2022: राहुल तेवतिया ने कप्तान हार्दिक पंड्या से की यह अपील
बाद में अल्ट्रा ऐज से देखने के बाद पता लगा कि गेंद उनके ग्लव्स से लगते हुए गई थी अगर उस समय अजहर अली ने रिव्यू ले लिया होता तो वे नॉट आउट होते. आपको बता दें कि DRS लेने के लिए 15 सेकंड का समय मिलता है. अजहर अली तक इस बात पर फैसला ले पाते समय आउट हो चुका था. इसके बाद उनके पास मैदान से बाहर जाने के अलावा कोई भी चारा नहीं बचा था.
इस बीच, पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम और सलामी बल्लेबाज शफीक ने अपनी टीम के लिए शानदार खेल दिखाया, बाबर ने अपना छठा टेस्ट शतक बनाया. चौथे दिन स्टंप्स तक, पाकिस्तान 4 विकेट पर 192 रन बना चुका था, फिर भी एक मुश्किल जीत से वे 314 रन पीछे हैं. दोनों टीमें लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 21-15 मार्च के बीच खेले जाने वाले अंतिम टेस्ट से पहले सीरीज में बढ़त लेना चाहेंगी.
IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?