एअरपोर्ट पर रिजवान तकिए के साथ तो अफरीदी गेम में नजर आए मस्त, देखें पाक खिलाड़ियों का वीडियो

पीसीबी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में पाक स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी वीडियो गेम खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं एअरपोर्ट विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को तकिए के साथ देखा गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पाकिस्तानी खिलाड़ी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ी तैयार
  • पीसीबी ने खिलाड़ियों के यात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर किया शेयर
  • स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी गेम खेलते हुए आए नजर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चटगांव:

T20 इंटरनेशनल सीरीज में (Bangladesh) को 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद पाकिस्तानी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Pakistan National Cricket Team) की नजर अब टेस्ट श्रृंखला पर टिकी हुई है. दोनों टीमों के बीच आगामी 26 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत हो रही है. इस श्रृंखला का पहला मुकाबला 26 नवंबर से 30 नवंबर के बीच चटगांव (Chattogram) में खेला जाएगा. आगामी मुकाबले के लिए पड़ोसी देश के खिलाड़ी चटगांव पहुंच गए हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने खिलाड़ियों के यात्रा की एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है.  

पीसीबी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में सभी खिलाड़ी होटल से निकलकर सर्वप्रथम बस पर चढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद खिलाड़ी एअरपोर्ट पहुंचे और यहां से चटगांव के लिए रवाना हुए. इस दौरान खिलाड़ियों को आपस में बातचीत, वीडियो गेम और मोबाइल फोन में क्रिकेट की बारीकियों को सीखते हुए देखा गया. पीसीबी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में पाक स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) वीडियो गेम खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं एअरपोर्ट पर  विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को तकिए के साथ देखा गया.

कानपुर टेस्ट में विलियमसन के पास तीन दिग्गजों को पछाड़ने का मौका, इसमें एक भारतीय कोच भी शामिल

पीसीबी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर क्रिकेट प्रशंसक भी अपना जमकर प्यार लुटा रहे हैं. इसी कड़ी में एक क्रिकेट फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'शाहीन अफरीदी सबवे सर्फर्स खेल रहे हैं.' इसके साथ ही फैन ने हंसने की इमोजी भी लगाई है.

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

. ​

Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case: फंसे 'छोटे सरकार', हत्याकांड पर आर-पार? Dularchand Yadav | Surajbhan Vs Anant
Topics mentioned in this article