पाकिस्तानी गेंदबाज ने इंग्लैंड में फेंकी रहस्यमयी गेंद, बोल्ड होकर पिच देखने लगा विदेशी बल्लेबाज..देखें Video

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास (Mohammad Abbas) काउंटी क्रिकेट (County Championship) में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाते नजर आ रहे हैं. अब्बास ने हैंपशायर की ओर से काउंटी क्रिकेट में डेब्यू किया और मिडिलसेक्स (Middlesex) के खिलाफ हैटट्रिक सहित कुल 9 विकेट लेने में सफल रहे थे

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मोहम्मद अब्बास ने काउंटी क्रिकेट में मचाया कोहराम

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास (Mohammad Abbas) काउंटी क्रिकेट (County Championship) में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाते नजर आ रहे हैं. अब्बास ने हैंपशायर की ओर से काउंटी क्रिकेट में डेब्यू किया और मिडिलसेक्स (Middlesex) के खिलाफ हैटट्रिक सहित कुल 9 विकेट लेने में सफल रहे थे. अब अब्बास ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है. अब अब्बास ने ग्लूस्टरशायर (Gloucestershire) के खिलाफ मैच में गजब की गेंदबाजी की है और अबतक 2 विकेट निकाल लिए हैं. अब्बास ने इस दौरान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 500 विकेट भी पूरे कर लिए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मोहम्मद अब्बास (Mohammad Abbas) 500 या उससे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले पाकिस्तान के 51वें गेंदबाज बन गए हैं. 

SL vs BAN: श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टेस्ट में जमाया दोहरा शतक, BAN के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने

Advertisement

मिताली राज ने आखिरकार संन्यास को लेकर तोड़ी चुप्पी, कर दिया खास ऐलान

जेम्स ब्रेसि को किया गजब गेंद पर बोल्ड
मोहम्मद अब्बास से ग्लूस्टरशायर के विकेटकीपर जेम्स ब्रेसि (James Bracey) को गजब गेंद पर बोल्ड कर उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी. दरअसल जेम्स ब्रेसि पाकिस्तानी गेंदबाज अब्बास की गेंद को अच्छी तरह से भांप नहीं पाए और गेंद को छोड़ दिया. वहीं अब्बास की बेहतरीन गेंद पर टप्पा खाने के बाद अंदर की ओर आई और स्टंप पर जा लगी.

Advertisement
Advertisement

बल्लेबाज देखता रह गया और गेंद स्टंप पर जाकर लग गई. इस तरह से जेम्स ब्रेसि 65 रन की पारी खेलने के बाद मोहम्मद अब्बास की गेंद पर बोल्ड हो गए. सोशल मीडिया पर हैंपशायर (Hampshire) क्रिकेट क्लब ने इसका वीडियो भी पोस्ट किया है जो इंटरनेट पर खूब वायरल भी हो रहा है. बता दें कि हैंपशायर ने पहली पारी में 470 रन का स्कोर खड़ा किया है. सोशल मीडिया पर फैन्स बल्लेबाज के ऐसे आउट होने पर खूब मजे ले रहे हैं.

Advertisement

IPL में सचिन तेंदुलकर द्वारा बनाए गए 5 अनोखे रिकॉर्ड, जिसे कभी नहीं तोड़ा जा सकेगा

Featured Video Of The Day
Meerut Family Murder Case: एक परिवार के 5 लोगों की हत्या मामले में बड़ा खुलासा
Topics mentioned in this article