पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास (Mohammad Abbas) काउंटी क्रिकेट (County Championship) में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाते नजर आ रहे हैं. अब्बास ने हैंपशायर की ओर से काउंटी क्रिकेट में डेब्यू किया और मिडिलसेक्स (Middlesex) के खिलाफ हैटट्रिक सहित कुल 9 विकेट लेने में सफल रहे थे. अब अब्बास ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है. अब अब्बास ने ग्लूस्टरशायर (Gloucestershire) के खिलाफ मैच में गजब की गेंदबाजी की है और अबतक 2 विकेट निकाल लिए हैं. अब्बास ने इस दौरान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 500 विकेट भी पूरे कर लिए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मोहम्मद अब्बास (Mohammad Abbas) 500 या उससे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले पाकिस्तान के 51वें गेंदबाज बन गए हैं.
मिताली राज ने आखिरकार संन्यास को लेकर तोड़ी चुप्पी, कर दिया खास ऐलान
जेम्स ब्रेसि को किया गजब गेंद पर बोल्ड
मोहम्मद अब्बास से ग्लूस्टरशायर के विकेटकीपर जेम्स ब्रेसि (James Bracey) को गजब गेंद पर बोल्ड कर उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी. दरअसल जेम्स ब्रेसि पाकिस्तानी गेंदबाज अब्बास की गेंद को अच्छी तरह से भांप नहीं पाए और गेंद को छोड़ दिया. वहीं अब्बास की बेहतरीन गेंद पर टप्पा खाने के बाद अंदर की ओर आई और स्टंप पर जा लगी.
बल्लेबाज देखता रह गया और गेंद स्टंप पर जाकर लग गई. इस तरह से जेम्स ब्रेसि 65 रन की पारी खेलने के बाद मोहम्मद अब्बास की गेंद पर बोल्ड हो गए. सोशल मीडिया पर हैंपशायर (Hampshire) क्रिकेट क्लब ने इसका वीडियो भी पोस्ट किया है जो इंटरनेट पर खूब वायरल भी हो रहा है. बता दें कि हैंपशायर ने पहली पारी में 470 रन का स्कोर खड़ा किया है. सोशल मीडिया पर फैन्स बल्लेबाज के ऐसे आउट होने पर खूब मजे ले रहे हैं.
IPL में सचिन तेंदुलकर द्वारा बनाए गए 5 अनोखे रिकॉर्ड, जिसे कभी नहीं तोड़ा जा सकेगा