पाकिस्तान का यह खिलाड़ी बनना चाहता है कि विश्व क्रिकेट का दूसरा "विराट कोहली और बाबर आजम"

Rohail Nazir on Virat Kohli, विराट कोहली दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक हैं तो वहीं, बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट के इस समय सबसे बड़े बल्लेबाज हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohail Nazir on Babar Azam

Rohail Nazir on Virat Kohli and Babar Azam: पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज रोहेल नजीर की भविष्य के लिए बड़ी आकांक्षाएं जाहिर की हैं.  रोहेल नजीर अपने क्रिकेट करियर में वही मुकाम हासिल करना चाहते हैं तो विराट कोहली और बाबर आजम ने हासि किया है. वो भी कोहली और आजम (Virat Kohli and Babar Azam) की तरह बनना चाहे हैं. बता दें कि बाबर आजम पाकिस्तान की बल्लेबाजी लाइन-अप की रीढ़ हैं, जबकि विराट कोहली क्रिकेट इतिहास में भारत के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक के हैं.  दोनों खिलाड़ियों की बराबरी करने से पहले रोहेल नजीर को लंबा सफर तय करना है, नजीर जानते हैं कि उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी और लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा. 23 वर्षीय नजीर ने क्रिकेट पाकिस्तान के साथ बात करते हुए अपने भविष्य को लेकर कहा, "आधुनिक क्रिकेट में, मैं बाबर आजम और विराट कोहली की तरह खेलना और बनना चाहता हूं." 

नजीर को पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के हालिया दौरों के लिए नहीं चुना गया था. हालांकि, उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ  दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में चुना गया है, पाकिस्तान  ने मुल्तान में पहला टेस्ट 127 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है. नजीर को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला है. 

 रोहेल नजीर  (Rohail Nazir Profile - Cricket Player Pakistan) ने पाकिस्तान के लिए तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वहीं, 40 फर्स्ट क्लास मैच में रोहेल नजीर ने 1623 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक दर्ज है. ओवरऑल टी-20 में नजीर ने अबतक 75 मैच खेलकर 808 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम एक अर्धशतक दर्ज है. 

 वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, काशिफ अली, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, रोहेल नजीर (विकेटकीपर), साजिद खान, सलमान अली आगा

Featured Video Of The Day
Bangladesh में Muhammad Yunus सरकार किन 3 कारणों से आज मुश्किल में दिखती है?
Topics mentioned in this article