Pakistan vs Namibia, 31st Match: यूएई में जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में मंगलवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने नामीबिया को 45 रन हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली. यह सुपर-12 राउंड में पाकिस्तान की लगातार चौथी जीत रही और इस जीत के बाद पाकिस्तान की टीम प्वाइंट्स टेबल में अपने ग्रुप में टॉप पर पहुचंते हुए अंतिम चार में पहुंच गयी. पाकिस्तान से जीत के लिए मिले 190 रनों के बहुत ही मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए भले ही नामीबिया की टीम मीलों दूर रह गयी, लेकिन उसने अपने अनुभव क लिहाज से खासा अच्छा खेल दिखाया. नामीबिया की शुरुआत तो खराब रही थी, लेकिन इस हार में उसके लिए कुछ पॉजिटिव रहे. उसके लिए क्रेग विलियम्स (40) और डेविड विएसी (43) ने अच्छी पारियां खेली. खासकर आखिरी पलों में विएसी ने अच्छे स्ट्रोक लगाए, तो वहीं बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट ही गंवाना नामीबिया के गेम प्लान को अच्छी तरह बता गया. उसके खेल से साफ मैसेज गया कि अगरे आगे उसे प्रोत्साहन मिलता है, तो यह देश क्रिकेट के नक्शे पर आगे बढ़ सकता है. मोहम्मद रिजवान को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
पहली पाली में पाकिस्तान ने अनुभवहीन नामीबिया को अपनी बल्लेबाजी का प्रकोप दिखाते हुए उसके सामने जीत के लिए 190 रनों का टारगेट रखा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने पूरे प्लान के साथ बल्लेबाजी की. शुरुआती 10 ओवरों में सधी हुई एप्रोच के साथ,तो दूसरे हॉफ में आक्रामक एप्रोच के साथ. यही वजह रही कि शुरुआती दस ओवरों में पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 59 रन था, लेकिन इसके बाद अगली 60 गेंदों पर पाकिस्तानी बल्लेबाज कहर बनकर नामीबिया के गेंदबाजों पर. इसमें पूरा योगदान दिया कप्तान बाबर आजम (70) और पारी के आखिरी ओवरों में चार चौके और एक छक्के से 24 रन बनाने वाले विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (नाबाद 79 रन) ने. इन दोनों की प्रचंड मार रही कि पाकिस्तान कोटे के 20 ओवरों में 2 विकेट पर 189 रन बनाने में सफल रहा. इसस पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. चलिए दोनों टीमों की वास्तविक टीम पर नजर दौड़ा लें:
नामीबिया: 1. गेरहार्ड एरानमस (कप्तान) 2. स्टीफन बार्ड 3. मिशेल वॉन लिंगेन 4. क्रेक विलियम्स 5. जैन निकोल लॉफ्टी एटॉन 6. जैन ग्रीन (विकेटकीपर) 7. डेविड विएसी 8. जेजे स्मिट 9. जैन फ्राइलिंक 10 रुबेन ट्रंपलमैन 11. बिन शिकोंगो
पाकिस्तान: 1. बाबर आजम (कप्तान) 2. मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) 3. फखर जमां 4. मोहम्मद हफीज 5. शोएब मलिक 6. आसिफ अली 7. इमाद वसीम 8. शादाब खान 9. हसन अली 10. शाहीन अफरीदी 11. हैरिस रऊफ
T20 वर्ल्ड कपः क्या कह गए कोहली जिससे मच गया बवाल?
.
19.6: अफरीदी के आखिरी ओवर में 16 रन आए. और एक छक्का भी जड़ विएसी ने..नामीबिया अच्छा खेला..कोटे के 20 ओवरों में 5 विकेट पर 5 विकेट पर 144 रन बनाए..पाकिस्तान मुकाबला 45 रन से जीतकर लगातार चौथी जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचा..
18.6: पाकिस्तान को जीत की औपचारिकता पूरी करनी है...हैरिस रऊफ के इस ओवर में 12 रन आए.इस स्टेज तक नामीबिया 5 विकेट पर 128 रन...
14.6: इस ओवर में 8 रन बनाए और नाामीबिया ने 4 विकेट पर यहां तक 101 रन बना दिए..यह बुरा प्रदर्शन नहीं है इस टीम के अनुभव को देखते हुए..
9.6: नामीबिया के कप्तान इनारमस ने ठुकायी कर दी शादाब की..एक छक्का और फिर चौका..ओवर में ले लिए 14 रन..ओर अपनी टीम को पहुंचा दिया 10 ओवर बाद 2 विकेट पर 70 रन
7.6: यह पारी का 8वां ओवर रहा..और इस ओवर के बाद नामीबिया का स्कोर रहा 1 विकेट पर 45 रन..
1.3: हसन अली की अंदर आती हुयी गेंद...और फ्लिक करने की कोशिश में बोल्ड हो गए लिंगेन...4 रन बनाए..
0.6: आखिरी गेंद पर अफरीदी चौका खा गए...और पहले ओवर में नामीबिया ने बटोरे 7 रन..
19.6: यह समझिए कि आखिरी ओवर में रिकॉर्ड बनने से बाल-बाल बच गया..अगर आखिरी गेंद पर भी चौका लग जाता है, तो ओवर में 5 चौके और 1 छक्का आता..बहरहाल इस ओवर में आए 24 रन..पाकिस्तान कोटे के 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 189 रन...ब्रेक के बाद मिलते हैं आपसे..
16.6: लेफ्टी जेजे स्मिटज को दो चौके जड़ दिए मोहम्मद हफीज ने..अनुभव का पूरा परिचय दे रहे हैं हफीज..
15.4: यह अभी तक टूर्नामेंट में किसी विकेटकीपर द्वारा पकड़ा गया बेस्ट कैच है...नामीबिया के विकेटकीपर हैं जेन ग्रीन...फखर के 5 रन..
14.2: फिर से बाबर की इस बॉलर को उड़ाने की कोशिश...चतुराई भरी बॉलिंग..स्लोअर-वन..और डीप-मिडविकेट पर लपके गए..आउट..70 रन बनाए..
12.6: रिजवान ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए छक्का भी जड़ा..और ओवर में कुल मिलाकर आए 12 रन
11.1: कदमों का इस्तेमाल किया रिजवान ने पहली ही गेंद पर इस लेफ्टी के खिलाफ ..और लांग-ऑन के ऊपर से छक्का डांग दिया..
10.6: अब रन गति बढ़ाने की शुरुआत कर दी पाकिस्तान ने..बाबर ने दो चौके लगाए....अब यहां से अलग किस्म का खेल देखने को मिलेगा..
9.6: लॉफ्टी लेग स्पिनर...ओवर में चौका खा गए...ओवर में दिए 10 रन...महंगे रहे..लेकिन 10 ओवर बाद पाकिस्तान का स्कोर ज्यादा नहीं है..हालांकि उसने कोई विकेट नहीं खोया..
8.6: एक बार तो बुरी तरह से छकाया बाबर को..शुक्र है कि बल्ले का किनारा नहीं लिया..बच गए बाबर...एक बार को तो लगा कि गया कैच कीपर के हाथ में..ओवर में दिए 5 रन
7.6: थोड़ा महंगा ओवर हो गया..दो-दो रन दो बार आ गए..रन दे दिए नौ रन..इस बार राउंड द विकेट भी आए..लेकिन रणनीति सफल नहीं रही..
6.6: ये नामीबिया के दाएं हत्था बॉलर हैं..अच्छे बॉलर दिख रहे हैं...ठीक ओवर किया..ज्यादा आजादी लेने नहीं दी...7 रन दिए..
5.5: एक गेंद की दिशा भटकी, तो बेहतरीन ड्राइव से चौका बटोर लिया..वर्ना ओवर में तो रन 6 ही आए..बढ़िया शुुरुआत बड़े बल्लेबाज के सामने
4.6: लेफ्टी पेसर हैं जेजे स्मिट..और क्या गेंद फेंकी उन्होने रिजवान को...हैरानी की बात है कि "तीसरी निगाह" से बच गए...साफ एलबीडब्ल्यू लग रहे थे..प्रभावित किया स्मिट ने पहले ओवर में..वो बात अलग है कि ओवर में 10 रन दिए..
3.6: विएसी की हाइट अच्छी है...गेंद की लंबाई भी अच्छी रख रहे हैं...पर सामने बाबर जैसा बल्लेबाज तो बीच में बाउंड्री तो निकलेंगी ही..ओवर में एक चौका खाया, तो 7 रन दिए.
2.6: ट्रंपलमैन का बढ़िया ओवर...थोड़ा सतर्क रवैया भी है पाकिस्तानी बल्लेबाजों का...सिर्फ 2 ही रन बनाए ओवर में...
0.6: दूसरा ओव दाएं हत्था विएसी का बढ़िया ओवर..लंबे कद के गेंदबाज हैं...बढ़िया लाइन और टप्पा...4 रन
0.1: ट्रंपलमैन का ओवर.....लेफ्टी सीमर हैं...अच्छा ओवर रहा..मेडन..एक बार रिजवान बीट भी हुए..मेडन ओवर निकाल दिया ट्रंपलमैन ने..
और पहले बल्लेबाजी चुनी है पाकिस्तान ने....