Pakistan vs Bangladesh, World Cup 2023 पाकिस्तान ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 31वें मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की अपनी तीसरी जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में लगातार चार हार का सिलसिला तोड़ दिया है. बांग्लादेश ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी को उतरी बांग्लादेश की पारी इस मैच में लड़खड़ा गई और टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 45.1 ओवरों में 204 रनों के स्कोर पर ऑल-आउट हुई. बांग्लादेश के लिए महमूदुल्लाह (56) ने अर्द्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा लिटन दास ने 45 तो कप्तान शाकिब अल हसन ने 43 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में पाकिस्तान टीम को अब्दुल्ला शफीक और फखर जमां की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. हालांकि, इसके बाद दोनों ही बल्लेबाज आउट हुए. पाकिस्तान को बाबर आजम के रुप में तीसरा झटका लगा. लेकिन इसके बाद टीम ने आसानी से जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने 32.3 ओवरों में ही लक्ष्य को हासिल किया और सेमीफाइनल के लिए अपनी उम्मीदें जिंदा रखी. दूसरी तरफ बांग्लादेश इस हार के साथ ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. (SCORECARD)
Pakistan vs Bangladesh, World Cup 2023: पाकिस्तान ने तोड़ा हार का सिलसिला, बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया
PAK vs BAN, World Cup 2023: पाकिस्तान ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 31वें मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की अपनी तीसरी जीत दर्ज की है.
विज्ञापन
Read Time:
2 mins
PAK vs BAN, World Cup 2023: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया
Featured Video Of The Day
Aligarh Muslim University के छात्र ने बताया- क्यों उन्हें आरक्षण की जरूरत सबसे ज्यादा? |SC Judgement
Topics mentioned in this article