पाकिस्तान ने AUS के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, पूर्व कप्तान सरफराज के साथ 'खेल' हो गया

PAK vs AUS test Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने अपडेटेड टीम का ऐलान कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पाकिस्तान की टीम का ऐलान

PAK vs AUS test Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने अपडेटेड टीम का ऐलान कर दिया है. मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) पैर की चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनके रिप्लेसमेंट के लिए किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया गया है. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 4 मार्च से खेला जाएगा जो रावलपिंडी में होगा. पीसीबी (PCB) ने एक बयान में कहा है कि नसीम शाह और सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) को ट्रेवल रिजर्व के रूप में टीम में शामिल किया गया है. इसके साथ-साथ मोहम्मद हारिस को रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है. वहीं, कामरान गुलाम, मोहम्मद अब्बास और यासिर शाह के साथ उन्हें 2 मार्च से शुरू होने वाले पाकिस्तान कप में भाग लेने के लिए भी पाकिस्तान बोर्ड की ओर से कहा गया है. वेंकटेश अय्यर के चमकने से 'बड़े खिलाड़ी' की वापसी पर लग सकता है ग्रहण, World Cup से हो सकते हैं बाहर

इस बीच, कराची में एक ट्रेनिंग शिविर में भाग लेने वाले और पीएसएल 2022 (PSL 2022 Play Offs) प्लेऑफ में शामिल नहीं होने वाले टेस्ट खिलाड़ी बुधवार को इस्लामाबाद पहुंचेंगे,  तीन दिवसीय रूम आइसोलेशन का पालन करने के बाद रविवार को वे ट्रेनिंग सत्र आयोजित करेंगे. बता दें कि 24 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के दौरे पर हैं. आखिरी दौरा ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान का 1998 में किया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से अपने नाम किया था.

1998 में खेले गए 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था और बाकी दो टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुए थे. इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के दौरे पर 3 टेस्ट, 3 वनडे और एक टी-20 मैच खेलेगी.

Advertisement

BAN vs AFG: वनडे में बांग्लादेश का ऐतिहासिक रन चेस, अफिफ हुसैन- मेहदी हसन ने मिलकर किया 'अजूबा'

Advertisement

पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हारिस रउफ, हसन अली, इमाम-उल-हक, नौमान अली, साजिद खान, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, और जाहिद महमूद.

Advertisement

नोट- नसीम शाह और सरफराज अहमद को अब यात्रा रिजर्व के रूप में जोड़ा गया है। चोट लगने पर ही उनके चयन पर विचार किया जाएगा.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय टीम
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन और डेविड वॉर्नर

रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: जाट आरक्षण के मुद्दे पर बोले Dichaon Kalan गांव के लोग? | Public Opinion