6,6,6,6: पाकिस्तान के 'भविष्य' का धमाका, लगातार छक्के लगाकर पूरी दुनिया को चौंकाया, VIDEO

Pakistan Sensation Blasts 4 Sixes In A Row: बांग्लादेश प्रीमियर लीग में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज हैदर अली ने चार गेंदों में लगातार चार छक्के लगाकर सबको हैरान कर दिया है. युवा बल्लेबाज ने आकिफ जावेद के ओवर में यह करिश्मा दिखाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हैदर अली ने चार गेंद में लगाए चार छक्के

Pakistan Sensation Blasts 4 Sixes In A Row: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज हैदर अली ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में छक्कों की बारिश करते हुए हर किसी को अपना दीवाना बना दिया है. टूर्नामेंट का 37वां मुकाबला बुधवार (29 जनवरी 2025) को रंगपुर राइडर्स और चटगांव किंग्स के बीच मीरपुर में खेला गया. जहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रंगपुर राइडर्स की टीम 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए इफ्तिखार अहमद सर्वोच्च स्कोरर रहे. जिन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 47 गेंदों का सामना किया. इस बीच 138.29 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 65 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और तीन बेहतरीन छक्के निकले. 

रंगपुर राइडर्स की तरफ से मिले 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चटगांव किंग्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए परवेज हुसैन इमोन (41) को छोड़कर बाकी के सभी बल्लेबाज विपक्षी गेंदबाजों के खिलाफ रनों के लिए हमेशा जूझते हुए ही नजर आए, लेकिन चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने आए हैदर अली एक अलग ही अंदाज में नजर आए. टीम के लिए उन्होंने महज 18 गेंदों में 266.66 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 48 रनों की बेशकीमती पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर ही वापस पवेलियन लौटे. 

हैदर अली ने आकिफ जावेद के ओवर में लगाए चार छक्के 

रंगपुर राइडर्स की तरफ से पारी का 18वां ओवर डालने आए आकिफ जावेद के खिलाफ हैदर अली काफी आक्रामक नजर आए. इस ओवर में उन्होंने शुरूआती चार गेंदों पर चार बेहतरीन छक्के लगाए. जिसके साथ ही चटगांव किंग्स की टीम ने विपक्षी टीम की तरफ से मिले 144 रनों के लक्ष्य को 14 गेंद शेष रहते पांच विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. मीरपुर में खेली गई इस पारी के लिए हैदर को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया है. 

यह भी पढ़ें- स्टीव स्मिथ ने गावस्कर से लेकर लारा तक, शतक लगाते ही दुनिया के इन 4 महान कप्तानों का रिकॉर्ड तोड़ा

Featured Video Of The Day
Andhra Pradesh News | Andhra College Suicide Case: Tension Erupts, Police Action Under Scrutiny
Topics mentioned in this article