'तमाशा बनेगा...', पाकिस्तान की हार के बाद दादा-पोते ने डंडे और ईंट से पीट-पीटकर फोड़ दिया टीवी, VIDEO

Pak Public Breaks TV After Defeated By India In Champions Trophy 2025: पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने एक वीडियो साझा किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि भारत के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद एक नौजवान अपने टीवी को तोड़ता हुआ नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पाकिस्तान में फैन ने तोड़ा टीवी

Pak Public Breaks TV After Defeated By India In Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मुकाबला 23 फरवरी 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला गया. टूर्नामेंट में बने रहने के लिए पाक टीम को यह मैच जितना बेहद जरुरी था. मगर रिजवान एंड कंपनी छह विकेट के बड़े अंतर से हार गई. जिसके बाद पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमी काफी गुस्से में नजर आए. वहां के चर्चित यूट्यूबर ने लोगों से बातचीत करते हुए एक वीडियो साझा किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक क्रिकेट प्रेमी गुस्से में अपने टीवी को तोड़ता हुआ नजर आ रहा है. 

रियल एंटरटेनमेंट टीवी नाम के अकाउंट से साझा किए गए वीडियो में शोएब को कहते हुए सुना जा सकता है, 'वो भाई एक मिनट मेरी बात सुनो. क्या मसला हो गया आपको? एक मिनट वोय एक मिनट तो मेरी बात सुनो. क्या हुआ है. क्या हुआ है? ऐसे नहीं करो. बस... बस ... बस ऐसे नहीं करो. इधर कितने लोग खड़े हैं. तमाशा बनेगा. आपको चोट लग जाएगी.'

नौजवान ने डंडे से पीट-पीटकर चकनाचूर कर दिया टीवी 

साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि शोएब चौधरी के लाख समझाने के बावजूद नौजवान युवक उनकी बात को नहीं सुनता है और पलक झपकते ही टीवी को डंडे से पीट-पीटकर चकनाचूर कर देता है. इस दौरान उसके दादा को भी इस कार्य में हाथ बंटाते हुए पाया गया. बुजुर्ग शख्स ने डंडे से तो नहीं बल्कि ईंट के वार से टीवी पर अपना गुस्सा निकाला. 

शोएब चौधरी के ऊपर भी भड़का युवा शख्स 

यही नहीं जब शोएब चौधरी वहां उपस्थित लोगों से मैच के परिणाम पर उनका विचार जान रहे थे. उस दौरान भी शख्स को गुस्से में आगबबूला देखा गया. उसने कई बार शोएब से तल्ख शब्दों में कहीं दूर जाकर वीडियो शूट करने का निर्देश दिया. युवा शख्स के क्रोध को देखते हुए पाकिस्तानी यूट्यूबर ने भी अपना जगह बदल दिया. 

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: 'तू गरीब है...' पाकिस्तान की हार पर वसीम अकरम ने सुनाई वो कहानी जिसने लूट ली पूरी महफिल

Featured Video Of The Day
Bihar SIR Controversy: पहले वोटर ID पर सवाल... अब डिग्री पर बवाल... क्या है तेजस्वी का नया आरोप?
Topics mentioned in this article