PAK पूर्व कप्तान से शाहीन अफरीदी की हुई थी झड़प, अब अफसोस जताया तो अख्तर ने कहा- गर्व है..'

पीएसएल 2021 (PSL 2021) में लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच मैच के दौरान बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) अपने पूर्व कप्तान सरफऱाज अहमद (Sarfaraz Ahmed) के साथ लाइव मैच में भिड़ गए थे और एक दूसरे से बहस करते हुए नजर आए थे

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
PAK पूर्व कप्तान से शाहीन अफरीदी की हुई थी झड़प, अब अफसोस जताया

पीएसएल 2021 (PSL 2021) में लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच मैच के दौरान बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) अपने पूर्व कप्तान सरफऱाज अहमद (Sarfaraz Ahmed) के साथ लाइव मैच में भिड़ गए थे और एक दूसरे से बहस करते हुए नजर आए थे. उस घटना की काफी आलोचना हुई थी. अब खुद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने अपने पूर्व कप्तान सरफराज के साथ हुए झड़प को लेकर ट्वीट किया और माफी मांगी है. शाहीन ने ट्वीट में लिखा, सैफी भाई( सरफराज अहमद) हम सभी की शान है, वह मेरे लिए हमेशा कप्तान थे और रहेंगे। उस दिन गेम में जो कुछ भी हुआ वह उस पल की गर्माहट थी. मुझे उस समय शांत रहना चाहिए था, मैंने हमेशा अपने सीनियरों का सम्मान किया है और मैं सरफराज भाई के लिए दुआ और शुभकामनाएं देता हूं..'

WTC Final: बारिश बन सकती है कोहली के लिए विलेन, प्लेइंग XI सलेक्ट करने में हुई बड़ी भूल ?

तेज गेंदबाज के ट्वीट पर सरफराज ने भी रिएक्ट किया है और उन्हें माफ करते हुए लिखा. 'सब अच्छा है भाई, जो कुछ भी हुआ उसे फील्ड में ही रहने दो. आप पाकिस्तान के भी स्टार हैं. अल्लाह आपको जिंदगी में और कामयाबी दे. तुम मेरे छोटे भाई हो.सब ठीक है..'

Advertisement
Advertisement

शाहीन के ट्वीट पर शोएब अख्तर ने भी ट्वीट किया और लिखा है कि सरफऱाज को ज्यादा से ज्यादा रिस्पेक्ट मिलना चाहिए, वह इसके हकदार हैं. पाकिस्तान के वो सबसे बेस्ट कप्तान रहे हैं. लेकिन शाहीन तुमने ट्वीट करके दिल जीत लिया है. मुझे तुमपर गर्व है.

Advertisement
Advertisement

बता दे कि पीएसएल के 23वें मैच के दौरान जब सरफऱाज बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्होंने गेंदबाज की गेंद पर शॉट मारा लेकिन इसके बाद दोनों खिलाड़ी एक दूसरे पर शब्दों से प्रहार करते हुए नजर आए थे. सऱफराज को जवाब देने के क्रम में शाहीन काफी आक्रमक दिखाई दिए थे.

WTC Final: बुमराह की बीवी ने लिया इंटरव्यू, पूछा- 'सिक्स पैक एब्स' क्यों बनाई, मिला यह जवाब.- Video

दोनों के बीच की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ था. अब जब शाहीन ने सरफऱाज के लिए ट्वीट कर इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. 

Featured Video Of The Day
Henley Passport Index 2025: सबसे ताकतवर पासपोर्ट में टॉप पर कौन? Top-5 में नहीं America...