पाकिस्तानी पेसर हैरिस रऊफ ने बंया किया "अंडों वाला लव", हर रोज खाते हैं इतने अंडे

पिछले दिनों हैरिस रऊफ चोटिल हो गए थे. इस दौरान उन्होंने निकाह भी किया. फिलहाल वह सक्रिय क्रिकेट से दूर हैं. उन्होंने इंटरव्यू में रवि शास्त्री से हुई बातों का भी जिक्र किया.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
पाकिस्तानी पेसर हैरिस ने रवि शास्त्री की बातों का भी इंटरव्यू में जिक्र किया
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तानी टीवी शो में कई मुद्दों पर बात
रवि शास्त्री के साथ हुई बातों का खुलासा किया
विराट ने भी की हैरिस की तारीफ
नई दिल्ली:

इसमें दो राय नहीं कि पेसर हैरिस रऊफ फिलहाल पाकिस्तान टीम के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं. कभी टीम के साथ नेट बॉलर के रूप में जुड़े रहे हैरिस ने हालिया समय में गजब का सुधार करते हुए खुद को टीम में शानदार अंदाज में तीनों फौरमेटों की इलेवन में खुद को स्थापित किया है. साल 2020 में पाकिस्तान के लिए पहला वनडे खेलने के बाद से हैरिस रऊफ अभी तक 16 मैचों में 29 विकेट चटका चुके हैं, जबकि 57 टी-20 मैचों में उनके खाते में 72 विकेट जमा हैं. अपने निकाह और फिट होने की प्रक्रिया से गुजरने के  कारण हैरिस फिलहाल सक्रिय क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. बहरहाल, हाल ही में एक टीवी कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैरिस ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने भारतीय पूर्व कोच रवि शास्त्री और विराट कोहली के किस्सों को साझा किया, तो वहीं उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें अंडों से कितना ज्यादा प्यार है और अपना वजन बढ़ाने के लिए कैसे उन्होंने अपनी डाइट पर काम किया है.

SPECIAL STORIES:

इस वजह से एहतियात के तौर पर बुमराह को श्रीलंका सीरीज से दूर रखा गया

जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर

हैरिस ने पाकिस्तानी शो में कहा कि मैं हर दिन 24 अंडे खाता हूं. पूर्व कोच और पेसर आकिब जावेद ने मुझे डाइट प्लान दिया था. इसके तहत मुझे नाश्ते, लंच और डिनर में  तीनों टाइम आठ-आठ अंडे खाने थे. जब मैं पहली बार अकादमी गया, तो कमरे में अंडे की क्रैट का ढेर लग गया था. मैंने महसूस किया कि मानो में किसी मुर्गी फॉर्म पर आ गया. मैं 72 किग्रा का था और तब आकिब भाई ने कहा कि मुझे अपना वजन अपनी लंबाई के हिसाब से 82-83 किग्रा. करना है. और अब मैं 82 किलो का हूं

हैरिस ने  इस बात पर भी रोशनी डाली कि कैसे भारतीय पूर्व कोच रवि शास्त्री ने उनके नेट बॉलर से पाकिस्तान का मुख्य गेंदबाज बनने के संघर्ष की प्रशंसा की. शो में पाक पेसर बोले कि अक्सर शास्त्री से मुलाकात होती है. उन्होंने कहा कि यार एक नेट बॉलर तुम हमारे पास आए थे. और जिस तरह तुम विश्व में गेंदबाजी कर रहे हो, तुम्हारा एक नाम है. जब हम तुम्हें देखते हैं, तो हमें काफी खुशी मिलती है.  हैरिस बोले कि उन्हें सब पता है कि मैं कहां से आता हूं. ठीक जैसे विराट भाई भी काफी तारीफ करते हैं कि एक समय तुम नेट बॉलर भी थे. 

Advertisement

ये भी पढ़े- 

'बचपन में आपने मेरी बैटिंग नहीं देखी', राहुल द्रविड़ के सवाल पर सूर्यकुमार यादव का यह रिएक्शन दिल जीत रहा है- Video

Advertisement

Ind vs Sl: इस मामले में तो सूर्यकुमार यादव सबके बॉस बन गए, गेल, 6 दिग्गज पीछे छूटे

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: Pakistani Attack में शहीद हुआ Bihar का बेटा! गम में गांव,3 महीने पहले हुई थी शादी
Topics mentioned in this article