'उमरान मलिक उतना फिट नहीं है जितना हारिस रऊफ', पूर्व PAK क्रिकेटर आकिब जावेद के बयान ने मचाई खलबली

Aaqib Javed on Umran Malik: हारिस रऊफ (Haris Rauf) और उमरान मलिक (Umran Malik) की तुलना को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर आकिब जावेद ने एक खास बयान दिया है जिसने फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर ली है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने ऐसा कहकर मचाया बवाल

Aaqib Javed on Umran Malik: हारिस रऊफ (Haris Rauf) और उमरान मलिक (Umran Malik) की तुलना को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर आकिब जावेद ने एक खास बयान दिया है जिसने फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर ली है. दरअसल,  Events & Happenings Sports के यू- ट्यूब चैनल पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने हारिस रऊफ  को भारत के उमरान मलिक से बेहतर गेंदबाज माना है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने हारिस रऊफ को उमरान से ज्यादा फिट गेंदबाज भी माना है. 

अपनी बात रखते हुए कहा कि, 'हारिस रऊफ की तरह उमरान मलिक प्रशिक्षित और फिट नहीं हैं. आप देखेंगे कि वनडे में पहले 10 ओवर में उमरान 150 KMPH की रफ्तार के साथ गेंद करते हैं लेकिन बाद में उनकी गेंदबाजी की गति घट जाती है. सातवें और आठवें ओवर तक आते-आते उनकी गेंदों की स्पीड घटकर 138 से 140 kmph की रफ्तार तक पहुंच जाती है. रऊफ और उमरान में वही अंतर है जितना कोहली और बाकी के बल्लेबाजों के बीच है'. 

पूर्व क्रिकेटर ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा कि '160kmph की रफ्तार से गेंदबाजी करना उतना अहम नहीं है जितना पूरे मैच के दौरान इस गति को बनाए रखकर गेंदबाजी करना है.'

Advertisement

पाकिस्तानी गेंदबाज को लेकर पूर्व पाक क्रिकेटर ने कहा कि, 'हारिस अपने डाइट का ख्याल रखते हैं, लगातार ट्रेनिंग करते रहते हैं. मैंने अबतक कोई पाकिस्तानी गेंदबाज को नहीं देखा है जो अपनी फिटनेस और डाइट को लेकर गंभीर रहते हैं. उसके जैसा डाइट लेते हुए मैंने किसी दूसरे गेंदबाज को नहीं देखा है'. 

Advertisement

वहीं, दूसरी ओर जब आकिब जावेद से पूछा गया कि 'क्या कभी हारिस 158, 150. 150 kmph की रफ्तार को छू पाएंगे, इसपर पूर्व क्रिकेटर ने कहा, यह मुमकिन है..'

Advertisement

ये भी पढ़ें- 

संजय मांजरेकर ने कोहली और सचिन को नहीं बल्कि इस दिग्गज को बताया ODI का 'ऑल टाइम ग्रेट बल्लेबाज'

Advertisement

सचिन या विराट? कंगारू कप्तान कमिंस ने साथी खिलाड़ी के सवाल पर चुना इस लीजेंड को

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension | नहीं बाज आ रहा पाकिस्तान, लगातार 8वें दिन तोड़ा Ceasefire | Pahalgam Attack
Topics mentioned in this article