PCB ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का किया ऐलान, इन खिलाड़ियों को दिया गया झटका, जानें पूरी लिस्ट

Pakistan men's central contracts announced, पाकिस्तान बोर्ड ने 25 क्रिकेटरों को 2024-25 इंटरनेशनल क्रिकेट सत्र के लिए अनुबंध किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Babar Azam Pakistan men's central contracts announced

Pakistan men's central contracts List: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट( 2024-25) का ऐलान कर दिया गया है. पाकिस्तान बोर्ड ने 25 क्रिकेटरों को 2024-25 इंटरनेशनल क्रिकेट सत्र के लिए अनुबंध किया है. पिछले साल खिलाड़ियों और पीसीबी के बीच तीन साल की अवधि के लिए जिस ढांचे पर सहमति बनी थी, उसके तहत अनुबंध की पेशकश की गई है. प्रतिभाशाली और उभरते क्रिकेटरों को प्रोत्साहित करने और पुरस्कृत करने की पीसीबी की रणनीति के तहत, पहली बार पांच खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध की पेशकश की गई है, वे खिलाड़ी हैं खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद इरफान खान और उस्मान खान. इन खिलाड़ियों को श्रेणी D में रखा गया है. (Pakistan Central contracts: Afridi demoted, Babar and Rizwan retain top spots)

बाबर आजम को राहत (Babar Azam)

बाबर आजम को पाकिस्तानी बोर्ड ने राहत दी है. एक ओर जहां बाबर को टेस्ट टीम से बाबर कर दिया गया था तो वहीं सेंट्रल कॉन्टेक्ट में उन्हें A कैटेगरी में ही रखा गया है. उनके साथ कैटेगरी ए में रिजवान को शामिल किया गया है. 

देखें पूरी लिस्ट

कैटेगरी A (दो खिलाड़ी): बाबर आजम और मोहम्मद रिज़वान

कैटेगरी B (03 खिलाड़ी): नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और शान मसूद

कैटेगरी C (09 खिलाड़ी): अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, नोमान अली, सैम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा, सऊद शकील और शादाब खान

Advertisement

कैटेगरी D ( 11 खिलाड़ी): आमिर जमाल, हसीबुल्लाह, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद इरफान खान, मोहम्मद वसीम जूनियर और उस्मान खान

Advertisement

शाहीन अफरीदी को झटका

बता दें कि शाहीन अफरीदी को झटका दिया गया है. अफरीदी को नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में डिमोशन दिया गया है. उन्हें कैटेगरी A से कैटेगरी B में भेज दिया गया है. 

Advertisement

उभरते क्रिकेटरों को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में किया गया शामिल

कैटेगरी D- खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद इरफान खान और उस्मान खान

इन खिलाड़ियों को किया गया सेंट्रल कॉन्टेक्ट से बाहर

फखर जमां, सफराज अहमद, इफ्तिखार अहमद और इमाम उल हक को हटा दिया गया

पाकिस्तानी खिलाड़ियों को कितना मिलता है वेतन (How much salary do Pakistani cricketers get)

रिपोर्ट के अनुसार कैटेगरी A  में शामिल खिलाड़ियों को हर महीने 4.5 मिलियन पाकिस्तानी रुपये मिलते हैं. वहीं,  कैटेगरी B के खिलाड़ियों को   हर महीने अधिकतम 3 मिलियन पाकिस्तानी रुपये तो वहीं कैटेगरी C और D में शामिल खिलाड़ियों को  हर महीने 750,000 पाकिस्तानी रुपये से 1.5 मिलियन पाकिस्तानी रुपये के बीच वेतन मिलता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Pakistan Announces Latest Central Contracts: जिन 2 स्पिनरों ने पाकिस्तान को बनाया चैंपियन, क्या उनके साथ हो गई नाइंसाफी?

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत
Topics mentioned in this article