IND vs PAK: मैदान लाहौर, मर्जी भारत की.. जानें क्यों चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल से जल-भुन गया पाकिस्तान

Champions Trophy 2025, आईसीसी की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल के ऐलान के बाद पाकिस्तानी मीडिया में बवाल मचा हुआ है. पाकिस्तानी एक्सपर्ट खासकर बीसीसीआई और आईसीसी को लेकर आलोचना कर रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Champions Trophy 2025 schedule

Champions Trophy 2025 : भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी लीग मैच दुबई में खेलेगा जिसमें 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला होगा.अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मंगलवार को इसकी घोषणा की. पीटीआई ने पिछले सप्ताह ही बता दिया था कि भारत अगर क्वालीफाई करता है तो सेमीफाइनल और फाइनल सहित अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा. आईसीसी आयोजनों में जैसा कि होता आया है, भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. इस ग्रुप में  न्यूजीलैंड और बांग्लादेश भी हैं. ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड शामिल हैं. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 19 फरवरी को कराची में खेला जाएगा। इस मैच में मेजबान पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा. इसका फाइनल नौ मार्च को होगा.

 बता दें कि आईसीसी की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल के ऐलान के बाद पाकिस्तानी मीडिया में बवाल मचा हुआ है. पाकिस्तानी एक्सपर्ट खासकर बीसीसीआई और आईसीसी को लेकर आलोचना कर रहे हैं . दरअसल, पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के 11 मैच पाकिस्तान में होंगे जिसमें एक फाइनल और सेमीफाइनल है. बता दें कि यदि भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है तो फाइनल दुबई में खेला जाएगा तो वहीं यदि दूसरी टीम फाइनल में पहुंचती है तो फाइनल लाहौर में खेला जाएगा. 

पाकिस्तानी मीडिया में बवाल

ऐसे में पाकिस्तानी मीडिया शेड्यूल को लेकर काफी खफा है और पाकिस्तानी मीडियी की ओर से कहा जा रहा है कि ऐसा जानबूझ कर किया गया  है. पाकिस्तानी मीडिया में ये बातें भी चल रही है कि पाकिस्तान को कम से कम पांच मैचों की मेजबानी से दूर रखा गया है. समां टीवी पर बहस करते हुए पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने आईसीसी और बीसीसीआई पर जमकर नाराजगी जताई है. 

समा टीवी के यू-ट्यूब पर बहस करते हुए एक्सपर्ट ने कहा कि, "फाइनल के लिए दो वेन्यू तय किए गए हैं जो बिल्कुल गलत है. अब यदि भारत और पाकिस्तान फाइनल में पहुंचता है तो पाकिस्तान को दुबई में जाकर खेलना होगा. यह तो हमारे साथ गलत हुआ है. आईसीसी ने सिर्फ बीसीसीआई की बात मानी है जो गलत है. यही नहीं शेड्यूल के ऐलान के बाद टीमों को पता भी नहीं है कि फाइनल कहां खेला जाएगा, दुबई में या पाकिस्तान में."

Advertisement

जीत बीसीआई की हुई है

पाकिस्तानी मीडिया यह बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है कि फाइनल के लिए दो वेन्यू तय कर रहे हैं. पाकिस्तान को लग रहा है कि जीत यहां बीसीआई की हुई है. पाकिस्तान की ओर से माना जा रहा है कि आईसीसी ने पाकिस्तान के साथ दगा किया है. यदि हम फाइनल में भारत के खिलाफ खेलते हैं तो हमें दुबई जाना होगा. 

Advertisement

23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का मैच

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा, जो दुबई में होगा. बता दें कि 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को पाकिस्तान ने हराकर खिताब अपने नाम किया था. ऐसे में इस बार भारतीय टीम उस हार का बदला लेना चाहेगी. 

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल (Champions Trophy 2025 schedule)

  1. 19 फरवरी - पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, नेशनल स्टेडियम, कराची
  2.  20 फरवरी - बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
  3.  21 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, नेशनल स्टेडियम, कराची
  4.  22 फरवरी - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
  5. 23 फरवरी - पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
  6. 24 फरवरी - बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
  7. 25 फरवरी - ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
  8. 26 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
  9. 27 फरवरी - पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
  10. 28 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
  11. एक मार्च - दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, नेशनल स्टेडियम, कराची
  12. दो मार्च - न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
  13. चार मार्च - पहला सेमीफाइनल, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
  14.  पांच मार्च - दूसरा सेमीफाइनल, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
  15. नौ मार्च - फाइनल - गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर (अगर भारत क्वालीफाई करता है तो दुबई)

भारत अगर क्वालीफाई करता है तो पहला सेमीफाइनल खेलेगा. जो दुबई में होगा. 

पाकिस्तान अगर क्वालीफाई कर लेता है तो दूसरा सेमीफाइनल खेलेगा, जो लाहौर में होगा, 

Featured Video Of The Day
NDA के शीर्ष नेताओं की Delhi में बैठक, Ambedkar Row समेत देश के ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा
Topics mentioned in this article