मोहम्मद यूसुफ ने पाकिस्तान NCA बैटिंग कोच पद छोड़ा, पसंद नहीं आई यह बात

पाकिस्तान क्रिकेट में कब क्या हो जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता. यूसुफ का जाना भी इसी संस्कृति का ही एक हिस्सा है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहम्ममद यूसुफ
लाहौर:

पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने लाहौर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) से बल्लेबाजी कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन संपर्क किए जाने पर यूसुफ ने कहा कि पीसीबी ने पिछले सप्ताह भेजा गया उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

उन्होंने कहा, ‘यह एक निजी फैसला है. वह इसमें और कुछ नहीं कहना चाहेंगे.' यूसुफ पिछले कई वर्षों से एनसीए के बल्लेबाजी कोच थे वह अंडर-19 टीम को कोचिंग देने के अलावा पाकिस्तान की सीनियर टीम में भी इसी तरह की भूमिका में थे.

इस मामले की जानकारी रखने वाले एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद को एनसीए का निदेशक नियुक्त करने के फैसले से यूसुफ नाखुश थे. उनका मानना था कि उनकी वरिष्ठता को देखते हुए उन्हें इस पद पर पदोन्नत किया जाना चाहिए था.

Advertisement

सिडनी सिक्सर्स ने बाबर आजम को साइन किया

सिडनी। सिडनी सिक्सर्स ने आगामी बिग बैश लीग (बीबीएल) 15 सीजन के लिए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को साइन किया है, जो लीग के इतिहास में सबसे बड़े अधिग्रहणों में से एक है. आधुनिक युग के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले बाबर इस गर्मी में सिडनी सिक्सर्स में अपनी खास शान, निरंतरता और मैच जीतने की क्षमता लाने के लिए तैयार हैं. सभी प्रारूपों में 10,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले स्टाइलिश दाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने विश्व क्रिकेट में सबसे शानदार और भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली है.

Advertisement

बीबीएल 15 के नियमों के तहत, प्रत्येक क्लब को ड्राफ्ट से पहले एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को प्री-साइन करने की अनुमति है, जो 19 जून को निर्धारित है. पिछले एक दशक से पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम में एक प्रमुख व्यक्ति, बाबर ने 2019 से 2024 तक तीनों प्रारूपों में अपने देश की कप्तानी की. उन्होंने पाकिस्तान को 2021 आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल और 2022 में फाइनल तक पहुंचाया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
LA 2028 में India की Cycling Team का दमदार इरादा: विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर, चौंकाने को तैयार
Topics mentioned in this article