"बाबर को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए..." भारत के खिलाफ मिली हार के बाद पूर्व दिग्गज ने कप्तान को लेकर दिया बड़ा बयान

ICC Cricket World Cup 2023 में बीते शानिवार को भारत के खिलाफ मिली शर्मनका हार के बाद बाबर आजम निशाने पर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम जारी ICC Cricket World Cup 2023 में तीन मैच खेल चुकी है और टीम को दो में जीत मिली है. पाकिस्तान को शानिवार को हालांकि, भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. भारत ने बुरी तरह से पाकिस्तान को हराया, जिसके बाद से बाबर आजम फैंस के निशाने पर आ गए हैं. पाकिस्तानी टीम के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक शोएब मलिक ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान को मिली हार के बाद कहा कि बाबर को कप्तानी छोड़कर अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने की जरुरत है. सिर्फ मलिक ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के कुछ अन्य पूर्व क्रिकेटरों और फैंस ने भी हार के बाद बाबर की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने ए-स्पोर्ट्स पर कहा,"देखिए, मैं आपको इस पर ईमानदार से अपनी राय दूंगा. मैं पहले ही इंटरव्यू में कह चुका हूं कि बाबर को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए, ये सिर्फ मेरी राय है लेकिन इसके पीछे काफी होमवर्क है. एक खिलाड़ी के तौर पर बाबर कमाल कर सकते हैं. अपने लिए और साथ ही टीम के लिए भी."  उन्होंने कहा, "यह मेरी निजी राय है और ऐसा इसलिए नहीं है क्योंकि हम आज (भारत के खिलाफ) गेम हार गए या हम बड़े अंतर से हार गए, नहीं, यह (मेरी राय) उस पर आधारित नहीं है."

Advertisement

शोएब मलिक को लगता है कि बाबर एक कप्तान के रूप में 'आउट ऑफ द बॉक्स' नहीं सोचते हैं जो उनके नेतृत्व कौशल के संबंध में एक बड़ी समस्या है. मलिक ने बाबर के कप्तानी छोड़ने पर शाहीन शाह अफरीदी को कप्तान बनाने की सलाह दी है.

Advertisement

शोएब मलिक ने आगे कहा,"मुझे लगता है कि बाबर, एक लीडर के रूप में, लीक से हटकर नहीं सोचते हैं. किसी को अपने नेतृत्व को अपने बल्लेबाजी कौशल के साथ नहीं मिलाना चाहिए क्योंकि वे दोनों अलग हैं. वह लंबे समय से कप्तान हैं, लेकिन वो खुद को बेहतर नहीं बना पाए.''

Advertisement

बता दें, पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा की 85 रनों की पारी के दम पर 7 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Video: "कभी ऐसा नहीं देखा.." नीचे बैठे थे दर्शक, ऊपर से गिरने लगी होर्डिंग, AUS vs SL मैच में टला बड़ा हादसा

यह भी पढ़ें: "मुझे अपने बल्लेबाजों.." श्रीलंका को मिली लगातार तीसरी हार, कप्तान ने इन पर फोड़ा ठीकरा

Featured Video Of The Day
Assam Coal Mine Accident: असम खदान हादसे में 1 और शव बरामद अब तक 2 शव बरामद हो चुके हैं