एशिया कप के आगाज से पहले अचानक पाकिस्तानी गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर विश्व क्रिकेट को चौंकाया

उस्मान शिनवारी ने 2019 में आखिरी बार पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Usman Shinwari का संन्यास
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उस्मान शिनवारी ने एशिया कप शुरू होने से पहले क्रिकेट करियर को समाप्त करने का फैसला किया है
  • उस्मान शिनवारी ने 2013 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में डेब्यू किया था
  • उन्होंने अपने करियर में 17 वनडे मैचों में 34 विकेट और 16 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 13 विकेट लिए हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Usman Shinwari announced his retirement from international cricket: एशिया कप का आगाज आज से यानी 9 सितंबर से होना है. एशिया कप के आगाज से पहले ही पाकिस्तानी तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी ने अपने इंटरनेशनल करियर को समाप्त करने का फैसला किया है. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 2013 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में डेब्यू किया था. इसके बाद उस्मान ने वनडे और टेस्ट में भी श्रीलंका के खिलाफ ही डेब्यू करने में सफलता हासिल की थी.

उस्मान शिनवारी  ने अपने करियर में 17 वनडे और 16 टी20 इंटरनेशनल मैचों में क्रमशः 34 और 13 विकेट लिए हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना एकमात्र मैच दिसंबर 2019 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. जो पाकिस्तान के लिए उनका आखिरी मैच भी साबित हुआ. 

उस्मान ने अपने दूसरे वनडे में शारजाह में श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन की थी. उन्होंने 2019 में अपने आखिरी से पहले वनडे मैच में एक बार फिर श्रीलंका के खिलाफ अपना दूसरा पांच विकेट हॉल करने में सफलता हासिल की थी. बता दें कि वह 2018 में एशिया कप में पाकिस्तानी टीम का भी हिस्सा रहे थे. 

उस्मान ने एशिया कप 2018 में पाकिस्तान केलिए तीन मैच खेले और तीन विकेट लेने में सफल रहे थे. उन्होंने हांगकांग के खिलाफ मैच में 19 रन देकर तीन विकेट लेने में सफलता हासिल की थी.  इस मैच में उस्मान को प्लेयर ऑफ ध मैच के खिताब से नवाजा गया था. 

एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से

आज से एशिया कप का आगाज हो रहा है. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 14 सितंबर को खेला जाएगगा. एशिया कप में भारत को खिताब का दावेदार माना जा रहा है. 

Featured Video Of The Day
Nepal में Violence पर सेना का कड़ा एक्शन: उपद्रवियों की धरपकड़ शुरू | Nepal Social Media Protest
Topics mentioned in this article