पाकिस्तान को जोर का झटका, ऑलराउंडर हुआ जारी दौरे से बाहर

South Africa vs Pakistan: पीसीबी ने कहा कि चोट का उपचार परंपरागत तरीके से किया जाएगा और शादाब को चार सप्ताह तक खेल से बाहर रहना होगा. बोर्ड ने हालांकि यह नहीं बताया कि शादाब टीम के साथ बनें रहेंगे या स्वदेश लौटेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पाकिस्तान को सीरीज में खासा नुकसान होगा
कराची:

दक्षिण अफ्रीका दौरे में फिलहाल वनडे सीरीज खेल रही पाकिस्तान टीम को जोर का झटका लगा है और उसके उभते हुए ऑलराउंडर शादाब खान (Shadab Khan is out of South Africa tour) पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान टखने की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीकी दौरे से बाहर हो गये हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को कहा कि यह लेग स्पिन ऑलराउंडर रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान चोटिल हो गया था जिसके कारण वह चार सप्ताह तक नहीं खेल पाएंगे.

पीसीबी ने कहा कि चोट का उपचार परंपरागत तरीके से किया जाएगा और शादाब को चार सप्ताह तक खेल से बाहर रहना होगा. बोर्ड ने हालांकि यह नहीं बताया कि शादाब टीम के साथ बनें रहेंगे या स्वदेश लौटेंगे.

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे सात अप्रैल से खेला जाएगा. इसके बाद 10 अप्रैल से दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टी20 श्रृंखला खेली जाएगी. शादाब खान पाकिस्तान वनडे और टी20 दोनों ही टीमों के एक मजबूत स्तंभ हैं और निश्चित ही उनकी बहुत ज्यादा कमी खलने जा रही है. शादाब ने खेले दो वनडे मैचों में 23.00 के औसत से 46 रन बनाए, लेकिन फेंके 17 ओवरों में वह कोई विकेट नहीं ले सके. लेकिन यह ऑलराउंडर पाकिस्तान की लंबी योजनाओं में शामिल है. इसलिए टीम के लिए यह बड़ा झटका है. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Featured Video Of The Day
Parliament Winter Session: सोमवार से संसद का शीतकालीन सत्र, केंद्र की सर्वाधिक बैठक में क्या हुआ