पाकिस्तान बोर्ड ने क्रिकेटर्स के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2021-22 का किया ऐलान, बढ़ाई गई सैलरी- देखें पूरी लिस्ट

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्टैक्ट 2021-22 का (PAK Men's central contract list 2021-22 announced) ऐलान कर दिया है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पाकिस्तान बोर्ड ने क्रिकेटर्स के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2021-22 का किया ऐलान, बढ़ाई गई सैलरी- देखें पूरी लिस्ट

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्टैक्ट 2021-22 का (PAK Men's central contract list 2021-22 announced) ऐलान कर दिया है. पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों के लिए 3 कैटेगिरी निर्धारित की है. कैटेगरी A,  कैटेगरी B और कैटेगरी C का ऐलान पाकिस्तानी बोर्ड ने किया है. कैटेगरी A में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के साथ-साथ शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली और मोहम्मद रिजवान को रखा गया है. वहीं. कैटेगरी B में अजहर अली, फवाद खान, फहीम अशरफ, शादाब खान, फखर जमां और यासिर शाह मौजूद हैं. इसके अलावा कैटेगरी C में 7 खिलाड़ियों को जगह दी गई है. कैटेगरी C में आबिद अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हसनैन, सरफराज अहमद, मोहम्मद नवाज, हारिस रउफ और नौमान जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं. पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने इमरजिंग कैटेगरी में भी खिलाड़ियों को शामिल किया है. इमरान बट, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिरी जैसे खिलाड़ी को इस कैटेगिरी में शामिल किया गया है. 

मोहम्मद कैफ ने बीवी के लिए लिखा, 'तुम खूब मिले..', तो वाइफ ने सरेआम पूछ लिया ऐसा सवाल

खिलाड़ियों की सैलरी में बढ़ोतरी

कैटेगरी A रिटेनर में 25 प्रतिशत की वृद्धि; टेस्ट, वनडे और टी20 मैच फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं

कैटेगरी B रिटेनर में 25 प्रतिशत की वृद्धि; टेस्ट मैच फीस में 15 फीसदी, वनडे मैच फीस में 20 फीसदी और टी20 मैच की फीस में 25 फीसदी की बढ़ोतरी

Advertisement

कैटेगरी C रिटेनर में 25 फीसदी की बढ़ोतरी; टेस्ट मैच फीस में 34 फीसदी की बढ़ोतरी, वनडे मैच फीस में 50 फीसदी, टी20 मैच फीस में 67 फीसदी की बढ़ोतरी

Advertisement

इमर्जिंग कैटेगरी के रिटेनर में 15 फीसदी की बढ़ोतरी; टेस्ट मैच फीस में 34 फीसदी की बढ़ोतरी, वनडे मैच फीस में 50 फीसदी, टी20 मैच फीस में 67 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.

Advertisement
Advertisement

IND vs SL: क्वारंटीन समय पूरा कर पूल में मस्ती करते नजर आए भारतीय खिलाड़ी, देखें Photos

पीसीबी (PCB) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा, "गुणवत्ता वाले क्रिकेटरों के एक बड़े पूल में से 20 खिलाड़ियों का चयन करना हमेशा एक चुनौतीपूर्ण काम होता है, 'मैं सहमत मानदंडों के ka को लेकर 2021-22 केंद्रीय अनुबंध सूची का चयन करने में उनके मेहनती काम के लिए पैनल को धन्यवाद देना चाहता हूं.'

Featured Video Of The Day
Parliament में धक्का मुक्की मामले ने पकड़ा तूल, Rahul Gandhi को घेरने में जुटी BJP | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article