Virat Kohli और Rohit Sharma को पाकिस्तान में जन्में इस अनजान गेंदबाज ने नेट सेशन में किया परेशान

T20 World Cup 2022: अलग तरह से गेंदबाजी करने वाले इरफान पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर (Sohail Tanvir) की तरह के एक्शन से गेंदबाजी करते हैं. तनवीर बाएं हाथ के गेंदबाज थे तो वहीं इरफान दाएं हाथ के गेंदबाज हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Rohit Sharma on Nets

T20 World Cup 2022: पाकिस्तान की ‘A' टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके मोहम्मद इरफान (जूनियर) भारतीय टीम (Team India) के नेट सत्र के बाद सिडनी क्रिकेट मैदान पर विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ सेल्फी नहीं खींच पाने से निराश दिखे. छह फीट छह इंच लंबे इस तेज गेंदबाज ने भारतीय टीम के नेट सत्र के बाद कहा, “विराट कोहली चले गये? रोहित भाई के साथ एक सेल्फी ली है, कोहली का एक मिल जाता तो अच्छा होता.”

पाकिस्तान में जन्में इस तेज गेंदबाज ने पिछले तीन सालों से सिडनी को अपना घर बना लिया है. वह भारतीय टीम के नीदरलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) मैच से पहले नेट सत्र का मुख्य आकर्षण रहे.

अलग तरह से गेंदबाजी करने वाले इरफान पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर (Sohail Tanveer) की तरह के एक्शन से गेंदबाजी करते हैं. तनवीर बाएं हाथ के गेंदबाज थे तो वहीं इरफान दाएं हाथ के गेंदबाज हैं.

अपने कद की वजह से 27 साल का यह गेंदबाज पिच की ‘गुड लेंथ' से भी अच्छी उछाल प्राप्त करता है. उन्होंने भारतीय टीम के नेट सत्र में अपनी गेंदों से मिल रहे उछाल से दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को परेशान किया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दिग्गज कोहली उनकी गेंदबाजी की तारीफ कर चुके हैं.

इरफान ने कहा, “मैं ‘गुड लेंथ' के आस पास गेंद को टप्पा खिलाता हूं. मैं अपने कद के कारण हर तरह के बल्लेबाजों को परेशान करता हूं. जब रोहित शर्मा और विराट कोहली आपकी तारीफ करते हैं, तो आपको और क्या चाहिए. रोहित भाई ने मुझे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.”

‘ये वो Shaheen नहीं था जिसे हम जानते हैं', पाकिस्तान के पूर्व दिग्गजों ने जूनियर Afridi को लेकर सवाल उठाए

VIDEO: पाकिस्तान पर भारत की जीत का Shikhar Dhawan ने धांसू अंदाज में मनाया जश्न, सोशल मीडिया पर बिखेरा Swag

इरफान ने बताया कि नेट सत्र के दौरान उन्होंने स्टीव स्मिथ (Smith Steve) को काफी परेशान किया था. उन्होंने कहा, “मैंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के नेट सत्र के दौरान स्मिथ को दो बार आउट किया था. वह अच्छी लय में नहीं थे तो उन्होंने मुझे गेंद को विकेट से दूर रखने को कहा ताकि लय हासिल कर सकें.”

Advertisement

इरफान न्यू साउथ वेल्स के पश्चिमी उपनगर जिले के लिए ग्रेड क्रिकेट खेलते हैं, और अपने पीआर (स्थायी निवास) की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जो ऑस्ट्रेलिया में प्रथम श्रेणी क्रिकेट (शेफील्ड शील्ड) में भागीदारी का उनका रास्ता आसान होगा.

इरफान ने कहा, “यह एक अच्छा अनुभव है, लेकिन मैं आपको बता दूं कि मैंने वाटर एंड पावर डेवलपमेंट अथॉरिटी (डब्लयूएपीडीए) के लिए 22 प्रथम श्रेणी के मैच और कायद ए आजम ट्रॉफी के तीन सत्र खेले हैं. मैं लाहौर कलंदर्स, मुल्तान सुल्तान्स और क्वेटा ग्लेडियेटर्स के लिए पाकिस्तान सुपर लीग के तीन सत्र में खेला हूं.”

Advertisement

इस गेंदबाज ने कहा, “जब मुझे PSL में मौका मिलना बंद हो गया, तो मैं ऑस्ट्रेलिया आ गया. जाहिर तौर पर मैंने पाकिस्तान के लिए खेलने का सपना देखा था. मैं पाकिस्तान ‘ए' के लिए बाबर आजम के साथ खेला हूं.”

इरफान ने कहा कि वह अब बिग बैश लीग (BBL) की किसी टीम से करार हासिल करना चाहते हैं. 

Virat Kohli कर रहे थे बैटिंग जब हुई Controversy India-Pakistan के मैच में

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Devendra Fadnavis और Eknath Shinde में कौन है जनता की पहली पसंद?