पीसीबी ने जिस स्टेडियम को बनाने में खर्च किए 561 करोड़, वहां छत से टपक रहा पानी, देखकर फैन्स के उडे होश, Video

Fan Shares Harrowing Experience In Champions Trophy 2025, पाकिस्तान के स्टेडियम का बुरा हार, देखकर पाकिस्तानी फैन्स नहीं कर पा रहे बर्दाश्त.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Pakistan's Rs 561 Crore Stadium

Pakistan Board spent 561 crores to build a stadium: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) से पहले, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने लाहौर, कराची और रावलपिंडी में तीन स्टेडियमों को फिर से बनाया था और  नवीनीकरण करने में बड़ा खर्च किया था.  हालांकि, लागत पांच अरब रुपये (लगभग 20.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर) से अधिक थी. कराची, लाहौर और रावलपिंडी में पीसीबी के आयोजन वेन्यू के नवीनीकरण के लिए अनुमानित बजट 12.3 अरब पाकिस्तानी रुपये (लगभग 383 करोड़ रुपये) था, जो बढ़कर 18 अरब पाकिस्तानी रुपये (लगभग 561 करोड़ रुपये) हो गया. हालांकि, दो आयोजन वेन्यू - रावलपिंडी और लाहौर - में बारिश के कारण मैच धुल गए, जिसने फैन्स ही नहीं बल्कि पीसीबी को भी काफी निराश किया.

बता दें कि 25 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका और 27 फरवरी को पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश,  दोनों रावलपिंडी में होना था लेकिन बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हो पाया. 28 फरवरी को लाहौर में अफगानिस्तान Vs ऑस्ट्रेलिया का मैच भी रद्द कर दिया गया. वहीं, एक वीडियो पाकिस्तानी फैन्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा गया कि जिस स्टेडियम को बनाने में करोड़ों रुपये खर्च किए गए वहां की छत से पानी टपक रहा है. मैदान में पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा था. जिसे देखकर फैन्स काफी आहत हुए और वायरल वीडियो में यह कहते दिखे कि,  "ऐसा नहीं लगता कि नवीनीकरण का काम हुआ है."

Advertisement

दूसरी ओर मेजबान टीम होने के बाद भी पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई. पाकिस्तान को अपने दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा औऱ आखिरी मैच बारिश की वजह से नहीं हो पाया था. पाकिस्तान के सेमीफाइनल में न पहुंच पाने के कारण फैन्स काफी निराश हैं. 

Advertisement

वहीं, दूसरी ओर  पाकिस्तान सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि "वह प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से अनुरोध करेंगे कि चैंपियंस ट्रॉफी में देश की क्रिकेट टीम के निराशाजनक प्रदर्शन का मामला संसद और संघीय मंत्रिमंडल में उठाएं. प्रधानमंत्री के राजनीतिक और सार्वजनिक मामलों के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने जियो टीवी चैनल से कहा, "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक स्वतंत्र संस्था है, वे जो चाहें कर सकते हैं, जो उन्होंने किया है. और उन्होंने जो किया है, मैं प्रधानमंत्री से अनुरोध करूंगा कि वे इस मामले पर मंत्रिमंडल और संसद में चर्चा करें."

Advertisement

 

Featured Video Of The Day
Israel के Tel Aviv एयरपोर्ट पर Houthi विद्रोहियों का हमला, कई घायल | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article