West Indies vs Pakistan 2021: वेस्टइंडीज के पाकिस्तान दौरे से पहले क्रिकेट फैन्स के लिए बुरी खबर है. पाकिस्तान पहुंचने पर कोरोना टेस्ट (COVID-19 Test) में वेस्टइंडीज के 3 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. टीम प्रबंधन के एक गैर-कोचिंग सदस्य के साथ वेस्टइंडीज के तीन खिलाड़ियों COVID-19 टेस्ट में उनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. ये तीन खिलाड़ी रोस्टन चेज़, शेल्डन कॉटरेल और काइल मेयर्स (Roston Chase, Sheldon Cottrell and Kyle Mayers)हैं जिनका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान के दौरे पर 3 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए आई है. पाकिस्तान में आगमन पर पीसीआर टेस्ट के बाद, क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने पुष्टि की है कि वेस्टइंडीज दौरे पर आए दल के चार सदस्यों ने COVID-19 के लिए टेस्ट किया गया था, जिसमें ये तीन खिलाड़ियों का रिपोर्ट पॉजिटिव है. PAK vs WI: जानें कब और कहां देखें पाकिस्तान-वेस्टइंडीज के बीच होने वाले मुकाबले का Live टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल, ऑलराउंडर रोस्टन चेज और काइल मेयर्स के साथ टीम प्रबंधन इकाई के एक गैर-कोचिंग सदस्य भी कोरोना का शिकार पाए गए हैं. ऐसे में ये सभी सदस्य अब इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. क्रिकेट वेस्टइंडीज के एक बयान में कहा है कि सभी चार सदस्यों को पूरी तरह से टीका लगाया गया है और उनमें कोई बड़ा लक्षण नहीं है.
...तो इन 3 भारतीय दिग्गजों का यह आखिरी विदेशी दौरा होगा, वजह आपके सामने हैं
सभी चार सदस्यों को वेस्टइंडीज की बाकी टीम से अलग रहेंगे और अब टीम फिजिशियन, डॉ अक्षय मानसिंह की देखरेखमें हैं. वे दस (10) दिनों के लिए क्वारंटीन में रहेंगे और जब तक कि उनका रिपोर्ट निगेटिव नहीं आता है. तीन मैचों की टी20 सीरीज सोमवार, 13 दिसंबर से शुरू हो रही है और सभी मैच कराची नेशनल स्टेडियम में खेली जाएगी,
विराट कोहली से किसने छीनी कप्तानी?.