West Indies won by 120 runs : पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम 120 रन से मैच जीतने में सफल हो गई है. पाकिस्तान में 35 साल के बाद वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट मैच जीतने में सफल रही है. इससे पहले आखिरी बार वेस्टइंडीज को पाकिस्तान के खिलाफ 1990 में जीत मिली थी. दूसरा टेस्ट मैच जीतकर वेस्टइंडीज ने सीरीज को 1-1 की बराबरी खत्म किया. बता दें कि पाकिस्तान को वेस्टइंडीज ने जीत के लिए 254 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके बाद पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में केवल 133 रन की बना सकी.
मुल्तान टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के स्पिनरों ने कमाल किया औऱ कुल 18 विकेट लेकर पाकिस्तान को जीत दिला दी. जोमेल वारिकन (Jomel Warrican) को प्लेयर ऑफ मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि जेमोल वारिकन ने पहले टेस्ट मैच में 31 रन बनाए थे और कुल 10 विकेट लेने में सफलता हासिल की थी. वहीं, दूसरे टेस्ट मैच में जेमोल वारिकन ने कमाल करते हुए बल्ले से 54 रन बनाए और 9 विकेट चटकाने में सफल रहे हैं.
बता दें कि पहला टेस्ट मैच पाकिस्तान ने 127 रन से जीता था. दूसरी ओर वेस्टइंडीज के जोमेल वारिकन ने कमाल की गेंदबाजीकी और दो टेस्ट मैचों में कुल 19 विकेट लेने में सफल रहे. पाकिस्तान की दूसरी पारी में जोमेल वारिकन ने 27 रन देकर 5 विकेट लेने में सफल रहे.
WTC 2023-15 में आखिरी पायदान पर पाकिस्तान
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान की टीम आखिरी पायदान पर रही है. पाकिस्तान के लिए टेस्ट में ह यकीनन एक निराशाजनक बात है.
WTC इतिहास में पाकिस्तान: (Pakistan in WTC History)
2019-21 - 6वें स्थान पर रहा
2021-23 - 7वें स्थान पर रहा
2023-25 - 9वें स्थान पर रहा