2 months ago

Asia Cup 2025, Pakistan Vs UAE Highlights: पाकिस्तान ने दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एशिया कप 2025 के 10वें मुकाबले में यूएई को 41 रनों से हरा दिया और सुपर-4 के लिए क्वालीफाई किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए. इसके जवाब में यूएई 105 रनों पर ढेर हो गई. पाकिस्तान से पहले भारतीय टीम सुपर-4 में पहुंच चुकी है. अब पाकिस्तान ने क्वालीफाई किया है. ऐसे में 21 सितंबर को भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला फिक्स हो चुका है. (Scorecard)

147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की शुरुआत काफी खरा हुई थी. टीम ने पावरप्ले के अंदर ही तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद राहुल चोपड़ा और ध्रुव पाराशर ने चौथे विकेट के लिए अर्द्धशतकीय साझेदारी कर टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकालने का प्रयास किया था. लेकिन दोनों काफी स्लो खेले और जरूरी रन रेट लगातार बढ़ता गया. एक बाद यह जोड़ी टूटी तो उसके बाद विकटों का पतझर का लग गया. एक समय 4 विकेट के नुकसान पर 85 रन बना चुकी यूएई आखिरी में 103 रनों पर ऑल-आउट हुई. यूएई के लिए राहुल ने 35 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए शाहीन, आसिफ और अबरार ने 2-2 विकेट झटके. 

इससे पहले पाकिस्तान ने दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए हैं. यूएई को जीत के लिए 147 रन बनाने होंगे.  फखर जमान के अर्द्धशतक और आखिरी में शाहीन की 14 गेंदों में 28 रनों की पारी के दम पर पाकिस्तान इस स्कोर तक पहुंच पाई. हालांकि, कमजोर यूएई के खिलाफ पाकिस्तानी बल्लेबाजी लड़खड़ा गई. इस मैच में पाकिस्तान के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए. यूएई के लिए जुनैद सिद्दकी ने 4 ओवर में 18 रन देते हुए 4 और सिमरनजीत ने 4 ओवर में 26 रन देते हुए 3 विकेट झटके. 

मैच के शुरू होने से करीब तीन घंटे पहले घटनाक्रम तेजी से बदले. दुबई में आईसीसी की एक आपात बैठक हुई. इसके बाद पाकिस्तानी टीम, जो होटल से निकलने के लिए टीम बस में अपना सामान रख चुकी थी, उसे अचानक से रुकने के लिए कहा गया. इसके बाद पाकिस्तानी मीडिया में दावा किया गया कि पाकिस्तान एशिया कप से बाहर होगी और टीम जल्द ही स्वदेश लौटेगी. पाकिस्तानी बोर्ड की एक बैठक हुई. इस बैठक के बाद मैच खेलने का फैसला लिया गया. टीम होटल से स्टेडियम के लिए रवाना हुई. 

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थीं दोनों टीमें

संयुक्त अरब अमीरात प्लेइंग इलेवन: अलीशान शराफू, मुहम्मद वसीम (कप्तान), आसिफ खान, मुहम्मद जोहैब, हर्षित कौशिक, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), ध्रुव पाराशर, हैदर अली, मुहम्मद रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, जुनैद सिद्दीकी.

पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), खुशदिल शाह, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.

Here are the Highlights of Pakistan Vs UAE Asia Cup 2025 Match 10, Straight from Dubai International Cricket Stadium, Dubai 

Sep 18, 2025 00:42 (IST)

PAK vs UAE Match Live Score: पाकिस्तान सुपर-4 में

आखिरी विकेट रन आउट. रोहिद खान रन आउट हुए. यह रन ही नहीं था. इसके साथ ही पाकिस्तान ने 41 रन से मुकाबला अपने नाम किया है और इसका मतलब है कि पाकिस्तान ने ग्रुप-ए से सुपर-4 के लिए क्वालीफाई किया है.

Sep 18, 2025 00:40 (IST)

PAK vs UAE Match Live Score: यूएई को नौंवा झटका

यूएई को एक और झटका लगा है. हैदर अली को जाना होगा. साहिबजादा फरहान ने आसान का कैच लपका. बड़ा शॉर्ट का प्रयास था, लेकिन लपके गए. 6 रन ना पाए हैदप. 
17.3 ओवर: यूएई 103/9

Sep 18, 2025 00:38 (IST)

PAK vs UAE Match Live Score: यूएई को आठवां झटका

यूएई को एक और झटका लगा है. सिमरनजीत सिंह रन आउट हुए हैं. नॉन स्ट्राइक एंड पर डायरेक्ट हिट था. थर्ड अंपायर इसे देख रहे हैं. सिमरनजीत सिंह काफी पीछ रह गए. डाइव लगाने में लेट हुए. मिसटाइम किया था. मिडविकेट की तरफ शॉर्ट खेलना था और सिंगल का प्रयास था. फील्डर ने आसानी से थ्रो किया. 

17.1 ओवर: यूएई 103/8

Sep 18, 2025 00:33 (IST)

PAK vs UAE Match Live Score: यूएई को सातवां झटका

यूएई को सातवां झटका लगा है. अब यहां से औपचारिकता भर लग रहा है मुकाबला. यूएई मुश्किल में है और अब कोई चमत्कार ही उसे मैच जीतने के लिए बचा सकता है. शरीर की लाइन में शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद थी. पुल का प्रयास था. लेकिन बल्ले के क़रीब से गेंद कीपर के पास गई. शाहीन ने अपील की लेकिन अंपायर ने नकारा दिया. इसके बाद पाकिस्तान ने रिव्यू लिया. टीवी अंपायर का फैसला आने से पहले ही बल्लेबाज़ ने चलना शुरू कर दिया. रिप्ले में दिखा कि गेंद ग्लब्स पर लगी है. शाहीन को दूसरी सफलता मिल चुकी है. 
16.2 ओवर: यूएई 98/7

Sep 18, 2025 00:29 (IST)

PAK vs UAE Match Live Score: यूएई को छठा झटका

यूएई को छठा झटका लगा है. सेट बल्लेबाज राहुल चोपड़ा पवेलियन लौटे. सलमान आगा की गेंद पर स्लॉग-स्वीप का प्रयास था, लेकिन गेंद केवल डीप मिडविकेट तक गई. फुल गेंद थी, मिडिल स्टंप पर. राहुल ने इसे हवा में मार दिया. डीप पर आसान कैच. चोपड़ा 35 गेंदों में 35 रन मारकर आउट हुए. 

15.4 ओवर: यूएई 96/6 

Sep 18, 2025 00:27 (IST)

PAK vs UAE Match Live Score: यूएई को पांचवां झटका

यूएई को पांचवां झटका लगा है. आसिफ खान को जाना होगा. बोल्ड हुए. आखिरी के पांच ओवरों में मैच रोमांचक मोड़ पर जा रहा है. लेकिन पाकिस्तान का पलड़ा थोड़ा भारी है. धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को छकाया गया. फुल गेंद थी. लांग ऑन के ऊपर से मारने का प्रयास. बल्लेबाज़ ने जल्दी बल्ला चला दिया. गेंद विकेट पर जाकर लगी. आसिफ़ ख़ान खाता भी नहीं खोल पाए.

14.0 ओवर: यूएई  88/5

Advertisement
Sep 18, 2025 00:25 (IST)

PAK vs UAE Match Live Score: यूएई को चौथा झटका

यूएई को चौथा झटका लगा है. ध्रुव पराशर को जाना होगा. हवा में गई गेंद और डीप कवर के फ़ील्डर ने आगे की तरफ़ डाइव कर के शानदार कैच पकड़ा. ऑन साइड में हवाई शॉट का प्रयास. गेंद डीप कवर की दिशा में गई. प्रेशर में खेला गया था यह शॉर्ट.

14.0 ओवर: यूएई 85/4

Sep 18, 2025 00:15 (IST)

PAK vs UAE Match Live Score: बढ़ता जा रहा जरूरी रन रेट

यूएई के लिए मुश्किल बढ़ती जा रही है. अब उसे 42 गेंद में 67 रनों की जरूरत है. ध्रुव और राहुल की साझेदारी अब 43 रनों की हो चुकी है. जरूरी रन रेट बढ़ रहा है, ऐसे में बल्लेबाजों पर दवाब बढ़ता जा रहा है. यूएई को यहां पर एक बड़े ओवर की जरूरत है. जरूरी रन रेट बढ़कर 10 का हुआ.  हालांकि, दोनों ने मिलकर बेस तैयार कर दिया है. अब दोनों को अटैक करना ही होगा.

13.0 ओवर: यूएई 80/3

Advertisement
Sep 18, 2025 00:06 (IST)

PAK vs UAE Match Live Score: बढ़ता जा रहा जरूरी रन रेट

राहुल चोपड़ा और ध्रुव पराशर को जोड़ी को अब थोड़े बड़े हिट्स लगाने के लिए जाना होगा. क्योंकि जरूरी रन रेट लगातार बढ़ता जा रहा है. दोनों के बीच साझेदारी अब 30 रनों की हो चुकी है, लेकिन गेंद उन्होंने 33 ली है. यूएई के लिए जरूरी रन रेट बढ़कर अब  8.89 का हो गया है. यूएई को 54 गेंदों में अब 81 रनों की जरूरत है. वहीं 10 ओवरों के बाद पाकिस्तान का स्कोर 67/2 था, जबकि यूएई का स्कोर 61/3.

11.0 ओवर: यूएई 66/3

Sep 18, 2025 00:00 (IST)

PAK vs UAE Match Live Score: 60 गेंद में 86 रन

यूएई के लिए स्थिति मुश्किल होती जा रही है. लेकिन वो यहां से भी जीत दर्ज कर सकती है. यूएई को आखिरी 10 ओवरों में जीत के लिए 86 रन चाहिए. पहले 10 ओवरों में यूएई ने 61 रन बनाए हैं और 3 विकेट गंवाए हैं. कल इस समय आईसीसी अकादमी की आउटफील्ड सूखी थी, लेकिन आज स्टेडियम में ओस है और काफी है. पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लगातार टावल का इस्तेमाल करना पड़ा रहा है. यूएई को अब रन रेट बढ़ाने पर काम करना होगा. 

10.0 ओवर: यूएई 61/3 Dhruv Parashar 13(13) Rahul Chopra 11(15)

Advertisement
Sep 17, 2025 23:56 (IST)

PAK vs UAE Match Live Score: यूएई का स्कोर 50 पार

यूएई का स्कोर 50 पार हुआ. आखिरी ओवर में चौका आया है, जिसने यूएई के लिए प्रेशर जरूर कम किया होगा. ध्रुव और राहुल के बीच साझेदारी 22 गेंदों में 19 रनों की हुई है. उन्हें रन रेट को बढ़ाने पर जोर देना होगा. यूएई का मौजूदा रन रेट 6 का है और उसे जरूरत 8 से अधिक की है. यूएई को 66 गेंदों में 91 रन चाहिए. 

9.0 ओवर: यूएई 56/3

Sep 17, 2025 23:54 (IST)

Pakistan Vs UAE Match Live Score: यूएई पर दवाब बढ़ता हुआ

यूएई पर दवाब बढ़ता हुआ. टीम ने अभी तक 50 का स्कोर पार नहीं किया है. टीम को 72 गेंदों में 101 रन चाहिए. पाकिस्तानी खिलाड़ी लगातार टावल का इस्तेमाल करते हुए दिख रहे हैं. यूएई को यहां पर कुछ बड़े शॉर्ट खेलने होंगे. एक साझेदारी की जरूरत अगर यूएई को सुपर-4 में पहुंचना है तो.

8.0 ओवर: यूएई 46/3 Rahul Chopra 5(10) Dhruv Parashar 4(6)

Advertisement
Sep 17, 2025 23:46 (IST)

Pakistan Vs UAE Match Live Score: पावरप्ले खत्म

Pakistan Vs UAE Match Live Score: पाकिस्तान के नजरिए ये अच्छा पावरप्ले. उन्होंने सिर्फ 38 रन दिए हैं और तीन विकेट झटके हैं. यूएई एकदम से मुश्किल में है. उसे 84 गेंदों में जीत के लिए 109 रनों की जरूरत है. यूएई को अब एक साझेदारी करनी होगी. मैदान पर ओस है. 
6.0 ओवर: यूएई 38/3

Sep 17, 2025 23:45 (IST)

Pakistan Vs UAE Match Live Score: अंपायर चोटिल

अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे ने मैदान छोड़ा. वह ठीक नहीं लग रहे है. उम्मीद है वह ठीक होंगे.' रिजर्व अंपायर गाजी सोहेल मैदान पर. अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे जब मैदान से जा रहे थे, तो पाकिस्तानी खिलाड़ी ने उनसे मांफी मांगी है.

Sep 17, 2025 23:43 (IST)

Pakistan Vs UAE Match Live Score: अंपायर चोटिल

पाकिस्तानी खिलाड़ी के थ्रो पर अपंयार चोटिल हुए हैं. थ्रो अंपायर के कान पर लगा है. दर्द में दिख रहे अंपायर.. अंपायर की पीठ फील्डर की ओर थी जिसने इसे वापस गेंदबाज की ओर फेंका और यह उसके बाएं कान पर लगा. पाकिस्तान के फील्डरों की तत्काल चिंता, पाकिस्तान के फिजियो वहां मौजूद हैं. अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे वह व्यक्ति हैं जिन्हें चोट लगी है. यह बहुत शक्तिशाली थ्रो नहीं था.

Sep 17, 2025 23:42 (IST)

Pakistan Vs UAE Match Live Score: यूएई को तीसरा झटका

यूएई को तीसरा झटका लगा है. सैम अयूब के लिए आर्म बॉल ने किया कमाल. मुहम्मद ज़ोहैब समझ ही नहीं पाए गेंद को. उन्होंने अपना ऑफ स्टंप खो दिया. पावरप्ले के अंदर यूएई का तीसरा विकेट गिरा और इस खेल की पोल खुल गई. बिल्कुल इनस्विंगर थी और मुहम्मद ज़ोहैब कट करने के लिए पीछे हट रहे थे. लेकिन गेंद बल्ले पर लगकर स्टंप से टकराई. मुहम्मद ज़ोहैब ने 9 गेंद खेली और 4 रन बनाए.

5.3 ओवर: यूएई 37/3 

Sep 17, 2025 23:34 (IST)

Pakistan Vs UAE Match Live Score: यूएई को दूसरा झटका

यूएई को दूसरा झटका. मुहम्मद वसीम को जाना होगा. शानदार कैच लपका है, नवाज ने. पाकिस्तान को इसी तरह से मूमेंट की तलाश है. वसीम को यकीन ही नहीं हो रहा है. लेंथ डिलवरी ऑफ साइड के बाहर. वसीम को इस पर बड़ा शॉर्ट खेलने के लिए गेंद तक पहुंचना पड़ता. बल्ला चलाया, लेकिन गेंद और बल्ले का सही कनेक्शन नहीं हुआ.  प्वाइंट पर पीछे की तरफ़ भाग कर नवाज़ ने डाइव किया और कमाल का कैच पकड़ा. मुहम्मद वसीम 15 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए.
4.3 ओवर: यूएई 35/2 

Sep 17, 2025 23:31 (IST)

Pakistan Vs UAE Match Live Score: हारिस रऊफ का मंहगा ओवर

हारिस रऊफ का मंहगा ओवर. इस ओवर से 12 रन आए हैं. यूएई को जीत के लिए 96 गेंदों में 112 रनों की जरूरत है. एक फ्री बी और एक चौके आया है इस ओवर से. पाकिस्तान को कुछ नया करना होगा.

4.0 ओवर: यूएई 35/1 Muhammad Zohaib 2(3) Muhammad Waseem 8(7)

Sep 17, 2025 23:29 (IST)

Pakistan Vs UAE Match Live Score: शाहीन का अच्छा ओवर

शाहीन अफरीदी का यह अच्छा ओवर रहा. इस ओवर से एक विकेट भी आया और सिर्फ चार रन दिए. यूएई को जीतने के लिए यहां पर एक साझेदारी की उम्मीद होगी. यूएई की कोशिश पावरप्ले का अधिक से अधिक लाभ उठाने की होगी. वसीम को एक बार फिर कप्तानी पारी खेलनी होगी. 

3.0 ओवर: यूएई 23/1 Muhammad Zohaib 2(3) Muhammad Waseem 8(7)

Sep 17, 2025 23:27 (IST)

Pakistan Vs UAE Match Live Score: यूएई को पहला झटका

यूएई को पहला झटका लगा है. शाहीन अफरीदी ने अलीशान शराफू को बोल्ड किया. ऑफ के बिल्कुल बाहर, यॉर्कर लेंथ. अलीशान शराफू बाहर निकले और इसे ऑफ-साइड की तरफ धकेलने का प्रयास किया.  बल्ले का अंदरूनी किनारा मिला और गेंद ऑफ-स्टंप से टकराई. पाकिस्तान को इस विकेट की सख्त जरूरत थी. अलीशान शराफू शानदार लय में दिख रहे थे. पाकिस्तान थोड़ी राहत की सांस ले रहा होगा. अलीशान शराफू ने 8 गेंद में 12 रन बनाए. एक चौका और एक छक्का लगाया. 

2.3 ओवर: यूएई  21/1 

Sep 17, 2025 23:17 (IST)

PAK vs UAE Match Live Score: वसीम का छक्का, नवाज का महंगा ओवर

1.6:  शराफू ने नवाज की पांचवीं गेंद पर लांगऑन के ऊपर से बेहतरीन छक्का जड़ा, तो ओवर का समीकरण बिगड़ गया. ओवर में 13 रन दिए मोहम्मद नवाज ने

Sep 17, 2025 23:14 (IST)

PAK vs UAE Match Live Score: आफरीदी को संकेत

0.6: पहली ही गेंद पर अलीशान ने चौका जड़कर यूएई टीम ने अपने तेवर पाकिस्तानी टीम को दिखा दिए. पहले ओवर से छह रन बटोरे यूएई ने. दूसरा ओवर लेकर स्पिनर नवाज आए हैं

Sep 17, 2025 22:52 (IST)

PAK vs UAE Match Live Score: पाकिस्तान 146/9

पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए हैं. यूएई को जीत के लिए 147 रन बनाने होंगे.  फखर जमान के अर्द्धशतक और आखिरी में शाहीन की 14 गेंदों में 28 रनों की पारी के दम पर पाकिस्तान इस स्कोर तक पहुंच पाई. हालांकि, कमजोर यूएई के खिलाफ पाकिस्तानी बल्लेबाजी लड़खड़ा गई. इस मैच में पाकिस्तान के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए. यूएई के लिए जुनैद सिद्दकी ने 4 ओवर में 18 रन देते हुए 4 और सिमरनजीत ने 4 ओवर में 26 रन देते हुए 3 विकेट झटके.

Sep 17, 2025 22:46 (IST)

PAK vs UAE Match Live Score: शाहीन का फिर आक्रमण

एक बार फिर शाहीन अफरीदी ने अटैक करना शुरू कर दिया है. आखिरी ओवर में दो छक्के और एक चौका लगा चुके हैं. जो पाकिस्तान 150 का स्कोर पार करता नहीं दिख रहा था, वो अब 150 के करीब है.

19.3 ओवर: पाकिस्तान 144/8

Sep 17, 2025 22:44 (IST)

PAK vs UAE Match Live Score: पाकिस्तान को 8वां झटका

पाकिस्तान को 8वां झटका लगा है. मोहम्मद हारिस आउट हुए. जुनैद कमाल कर रहे हैं. पिछले मैच में चार विकेट. इस मैच में चार विकेट. हारिस बोल्ड हुए. धीमी गति से फुल गेंद, ऑफ़ साइड में शफ़ल करते हुए फ़ाइन लेग-लांग लेग की तरफ़ हवाई स्वीप का प्रयास था. लेकिन चूक गए और पवेलियन जाना होगा. क्या पाकिस्तान 150 का स्कोर पार कर पाएगी?

18.5 ओवर: पाकिस्तान 128/8

Sep 17, 2025 22:33 (IST)

Pakistan Vs UAE Match Live Score: आखिरी के तीन ओवर बचे हैं

आखिरी के तीन ओवर बचे हैं. पाकिस्तान कितने रन यहां से जोड़ पाएगा, यह देखना मजेदार होगा. यूएई के लिए इस मैच में सब कुछ बेहतर रहा है अभी तक. 
17.0 ओवर: पाकिस्तान 110/7

Sep 17, 2025 22:32 (IST)

Pakistan Vs UAE Match Live Score: पाकिस्तान को सातवां झटका

यूएई के कप्तान ने आखिरी तक गेंद पर नजर बनाई हुई थी और अंत में उन्होंने गेंद लपका. सर्कल के ऊपर से खेलने का प्रयास था. पाकिस्तान को सातवां झटका लगा है. नवाज को जाना होगा. 4 रन ही बना पाए हैं. स्लो ऑफ कटर थी. मिड ऑफ़ के फ़ील्डर ने बाईं ओर जाते हुए पीछे की तरफ़ दौड़ लगाई. 

16.5 ओवर: पाकिस्तान 110/7

Sep 17, 2025 22:25 (IST)

Pakistan Vs UAE Match Live Score: पाकिस्तान ने छठा विकेट गंवाया

पाकिस्तान ने छठा विकेट गंवा दिया है. सिमरनजीत सिंह ने एक और शिकार किया. खुशदिल को जाना होगा. मुहम्मद वसीम ने कैच लपका. लेग स्टंप के क़रीब धीमी गति से की गई गेंद. आगे निकल कर लेग साइड में आड़े बल्ले से हवाई शॉट लगाया. सीधे स्क्वेयर लेग के फ़ील्डर के पास गई. 

15.1 ओवर: पाकिस्तान 93/6

Sep 17, 2025 22:21 (IST)

Pakistan Vs UAE Match Live Score: आखिरी पांच ओवरों का खेल बाकी

आखिरी के पांच ओवरों का खेल बाकी है. पाकिस्तान मुश्किल में है. पाकिस्तान ने 15 ओवर में 93 रन बनाए हैं और उसने पांच विकेट गंवा दिए हैं. मोहम्मद हारिस और खुशदिल शाह को यहां पर साझेदारी करनी होगी. पाकिस्तान को सुपर-4 में जाने के लिए आज हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.

15.0 ओवर: पाकिस्तान 93/5

Sep 17, 2025 22:15 (IST)

Pakistan Vs UAE LIVE Updates: पाकिस्तान को पांचवां झटका

पाकिस्तान को पांचवां झटका लगा है. शानदार डिलवरी थी. पैड पर जाकर लगी गेंद. जोरदार अपील थी. अंपायर ने आउट कर दिया. रिव्यू लिया गया है. गेंद अंदर की ओर ड्रिफ्ट हुई, रोकने का प्रयास था, लेकिन पैड पर लगी. तीसरे अंपायर ने कहा कि लेग स्टंप पर लगती गेंद, अंपायर्स कॉल होगा यह और हसन नवाज़ को जाना होगा. हसन नवाज़ 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं.

13.4 ओवर: पाकिस्तान 88/5

Sep 17, 2025 22:12 (IST)

Pakistan Vs UAE Match Live Score: पाकिस्तान को चौथा झटका

पाकिस्तान को चौथा झटका लगा है. अर्द्धशतक लगाने के बाद एक खराब शॉर्ट खेलकर आउट हुए फखर जमान. जब फखर जमान ने तेज खेलना शुरू किया, यूएई उनका विकेट लेने में सफल रहा. राउंड द विकेट से लेग स्टंप पर लेंथ डिलवरी. फखर रूम बनाकर खेलने गए थे. वह बैकफुट पर जाकर एक्स्ट्रा कवर से ऊपर से इसे खेलने गए थे. पाकिस्तान के चार बल्लेबाज पवेलियन लौटे.

13.0 ओवर: पाकिस्तान 86/3

Sep 17, 2025 22:07 (IST)

Pakistan Vs UAE Match Live Score: फखर जमान का अर्द्धशतक

फखर जमान का अर्द्धशतक हुआ. उन्होंने 35 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया है. एक अहम मैच और एक अहम समय पर यह अर्द्धशतक आया है. जब फखर बल्लेबाजी को आए थे, तब पाकिस्तानी टीम ने 9 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे. 

13.0 ओवर: पाकिस्तान 86/3

Sep 17, 2025 21:59 (IST)

PAK vs UAE LIVE Score: पाकिस्तान को तीसरा झटका

पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा है. कप्तान सलमान आगा को जाना है. डीप प्वॉइंट पर हैदर अली ने उनका शानदार कैच लपका. सलमान बड़ा शॉर्ट खेलने गए थे. यूएई ने क्या शानदार तरीके से गेंद पर कंट्रोल रखा हुआ है. ध्रुव परााशर ने 27 गेंदों में दो चौकों की मदद से 20 रन बनाए हैं.

11.0 ओवर: पाकिस्तान 70/3

Sep 17, 2025 21:52 (IST)

PAK Vs UAE Match Live Score: 10 ओवरों का खेल पूरा

पहले 10 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. पाकिस्तानी टीम ने 67 रन बटोरे हैं. यूएई ने टॉस जीतने के बाद से अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है. पिच से अभी तक तेज गेंदबाजों को मदद मिली है. स्पिनर सिमरजीत सिंह ने आने के बाद से दोनों बल्लेबाजों को बांधने का थोड़ा प्रयास किया है. 

पाकिस्तान 10.0 ओवर: 67/2 Fakhar Zaman 35(23) Salman Agha 19(24)

Sep 17, 2025 21:47 (IST)

PAK Vs UAE Match Live Score: आखिरी ओवर में आए 11 रन

आखिरी ओवर में 11 रन आए हैं. हैदर अली के ओवर में फखर जमान ने दो चौके जड़े हैं. दोनों के बीच साझेदारी अब 50 से अधिक रनों की हो गई है. पाकिस्तान का स्ट्राइक रेट 6 से ऊपर बना हुआ है. देखना होगा कि आने वाले कुछ ओवरों में दोनों कैसे खेलते हैं स्पिनर्स को.

9.0 ओवर: पाकिस्तान  61/2 Fakhar Zaman 32(20) Salman Agha 17(20)

Sep 17, 2025 21:45 (IST)

PAK vs UAE Match Live Score: पाकिस्तान का स्कोर 50 पार

पाकिस्तान का स्कोर 50 पार हो चुका है. सलमान-फखर की जोड़ी टीम को मुश्किल से बाहर निकालने पर लगी हुई है. स्पिन है अब और देखना होगा कि यह दोनों बल्लेबाज कैसा खेलते हैं.

8.0 ओवर: पाकिस्तान 50/2 Fakhar Zaman 22(16) Salman Agha 16(18)

Sep 17, 2025 21:35 (IST)

PAK Vs UAE Match Live Score: पहला पावरप्ले पूरा

पहला पावरप्ले पूरा हुआ. पाकिस्तान ने 39 रन बटोरे हैं और दो विकेट गंवाए हैं. यूएई जैसे कमजोर टीम के खिलाफ यह बहुत अच्छी शुरुआत तो नहीं है. सलमान और फखर की साझेदारी 30 रनों की हो चुकी है. दोनों की कोशिश पाकिस्तान को मुश्किल के निकालने की है. 

6.0 ओवर:  पाकिस्तान 39/2. Salman Agha 12(12) Fakhar Zaman 16(10)

Sep 17, 2025 21:31 (IST)

PAK vs UAE Match Live Score: पाकिस्तान के लिए बड़ा ओवर

फखर जमान ने बीते ओवर में दो छक्के जड़े हैं. पाकिस्तान का स्कोर 30 पार हो चुका है. पिछले ओवर में 14 रन आए हैं.

5.0 ओवर:  पाकिस्तान 31/2 Fakhar Zaman 13(8) Salman Agha 7(8)

Sep 17, 2025 21:29 (IST)

PAK vs UAE Match Live Score: फखर-सलमान की साझेदारी का प्रयास

फखर जमान और कप्तान सलमान आगा क्रीज पर हैं और दोनों बड़े शॉर्ट खेल रहे हैं. बीते ओवर से दोनों बड़े शॉर्ट खेल रहे हैं. अचानक से पाकिस्तान का स्ट्राइक रेट 6 पार हो चुका है.

Sep 17, 2025 21:25 (IST)

PAK vs UAE Match Live Score: पाकिस्तान को करनी होगी साझेदारी

पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला काफी अहम है. क्योंकि अगर वो इस मैच में आज हार गई तो ग्रुप स्टेज से ही सुपर-4 की रेस से बाहर हो जाएगी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत काफी खराब हुई है. चार ओवरों के बाद पाकिस्तान का स्ट्राइक रेट 5 से भी कम का है. पाकिस्तान ने 2 विकेट गंवा दिए हैं. उसके दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं.
4.0 ओवर: पाकिस्तान 17/2

Sep 17, 2025 21:22 (IST)

PAK vs UAE Match Live Score: पाकिस्तान को दूसरा झटका

पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा है. फरहान को वापस जाना होगा. मिडिल और लेग पर बैक ऑफ लेंथ गेंद. पुल के लिए गए थे. कनेक्शन सही नहीं हुआ. गेंद बैकवर्ड स्क्वायर के फील्डर के पास गई. जहां उन्होंने दूसरे प्रयास में गेंद को लपका. पाकिस्तान ने 9 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है.
2.4 ओवर: पाकिस्तान 9/2

Sep 17, 2025 21:18 (IST)

PAK vs UAE Match Live Score: पाकिस्तान को दूसरा झटका

पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा है. फरहान को वापस जाना होगा. 

Sep 17, 2025 21:16 (IST)

PAK vs UAE Match Live Score: पाकिस्तान की खराब शुरुआत

पाकिस्तान की खराब शुरुआत हुई है. दो ओवर के बाद टीम का स्कोर 9 रन है. लेकिन उसने एक विकेट गंवा दिया है. यूएई अगर आज जीत जाती है तो वह इतिहास रच देगी. पाकिस्तान के बल्लेबाजों को आज कुछ चमत्कार करना होगा.

2.0 ओवर: पाकिस्तान  9/1

Sep 17, 2025 21:07 (IST)

Pakistan Vs UAE LIVE: पाकिस्तान को लगा पहला झटका

पहले ही ओवर में पाकिस्तान को लगा झटका, सैम अयूब बिना खाता खोले लौटे पवेलियन. लगातार तीसरी बाद सैम बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं. शॉर्ट बॉल थी ऑफ साइड के बाहर. सैम ने अपना बल्ला फेंक दिया. मोटा किनारा लगा और गेंद थर्ड मैन पर गई. अयूब को भरोसा ही नहीं हो रहा है कि क्योंकि क्या किया. 

0.5 ओवर: पाकिस्तान  3/1

Sep 17, 2025 21:06 (IST)

Pakistan Vs UAE LIVE: बाल-बाल बचे साहिबजादा

दूसरी ही गेंद पर यूएई ने आउट की अपील की. अंपायर ने उंगली उठाई. लेकिन साहिबजादा ने रिव्यू लेने का फैसला लिया. बॉल ट्रैकिंग में दिखा की गेंद विकेट के ऊपर से जा रही थी. 

Sep 17, 2025 21:03 (IST)

PAK Vs UAE LIVE: पाकिस्तानी की बल्लेबाजी शुरू

क्रीज पर साहिबजादा फरहान और सईम अयूब मौजूद हैं. साहबजादा स्ट्राइक पर हैं. जुनैद सिद्दीकी यूएई के लिए अटैक की शुरुआत करेंगे.

Sep 17, 2025 20:43 (IST)

Pakistan Vs UAE LIVE: ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

संयुक्त अरब अमीरात प्लेइंग इलेवन: अलीशान शराफू, मुहम्मद वसीम (कप्तान), आसिफ खान, मुहम्मद जोहैब, हर्षित कौशिक, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), ध्रुव पाराशर, हैदर अली, मुहम्मद रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, जुनैद सिद्दीकी. 

पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), खुशदिल शाह, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.

Sep 17, 2025 20:37 (IST)

Pakistan Vs UAE LIVE Updates: पाकिस्तानी कप्तान क्या बोले

जबकि यूएई के कप्तान ने कहा है कि पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. आज जिस तरह का मौसम है उसमें ओस की भूमिका रहेगी. उन्हें कम स्कोर पर रोकने की कोशिश होगी. यह करो या मरो का खेल है. अबू धाबी में हमारा खेल अच्छा रहा. आज अलग पिच और अलग खेल. जवादुल्लाह बाहर और सिमरनजीत अंदर. 

पाकिस्तानी टीम के कप्तान सलमान अली आगा ने कहा है कि हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे और उन्हें स्कोरबोर्ड पर दबाव में रखना चाहते थे. हमारे लिए खेल खेलने के लिए बढ़िया दिन. वे बहुत अच्छी टीम हैं. यदि हम अपनी योजनाओं को लंबे समय तक क्रियान्वित करते हैं, तो हमारे पास किसी भी पक्ष के खिलाफ मौका है. 

Sep 17, 2025 20:34 (IST)

Pakistan Vs UAE LIVE: यूएई ने जीता टॉस

यूएई ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. यूएई इस मुकाबले में एक बदलाव के साथ उतरी हैं. जबकि पाकिस्तानी टीम दो बदलाव के साथ उतरी हैं. 

Sep 17, 2025 20:22 (IST)

Pakistan Vs UAE LIVE: थोड़ी देर में टॉस

ताजा तस्वीरों में दिख रहा है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान पर अभ्यास कर रहे हैं. शाहीन अफरीदी को देखा गया है. थोड़ी देर में टॉस बोने वाला है.

Sep 17, 2025 20:20 (IST)

Pakistan Vs UAE LIVE: पाकिस्तान की मांग खारिज

पाकिस्तान क्रिकेट टीम एंडी पाइक्रॉफ्ट को मैच रैफरी के तौर पर हटाने की उसकी मांग आईसीसी द्वारा दूसरी बार खारिज किए जाने के विरोध में नाटकीय विलंब के बाद आखिरकार एशिया कप में यूएई के खिलाफ 'करो या मरो' का मुकाबला खेलने स्टेडियम के लिए निकल गई. टूर्नामेंट सूत्रों ने पीटीआई को बताया,"टीम स्टेडियम के लिए निकल चुकी है. मैच एक घंटे विलंब से शुरू होगा." 

भारत के खिलाफ रविवार के मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों के हाथ नहीं मिलाने पर हुई शर्मिंदगी के लिये पाकिस्तान ने पाइक्रॉफ्ट को जिम्मेदार ठहराया था. एक जानकार सूत्र ने पीटीआई को बताया,"पाइक्रॉफ्ट बुधवार के मैच में मैच रैफरी रहेंगे और अगर पाकिस्तान नहीं खेलता है तो यूएई को पूरे अंक मिलेंगे."

Sep 17, 2025 20:17 (IST)

PAK vs UAE Today Match Live Score: पाइक्रॉफ्ट बने रहेंगे मैच रेफरी

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की मानें तो, विवादे के केंद्र में रहे एंडी पाइक्रॉफ्ट मैच के लिए रेफरी बने रहेंगे. पाकिस्तानी टीम मैच में बनी रहेगी.

Sep 17, 2025 19:37 (IST)

Pakistan Vs UAE LIVE Updates: समझिए अभी तक का पूरा टाइमलाइन

समझिए अभी तक की पूरी टाइमलाइन

14 सितंबर: पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने हाथ न मिलाने की घटना के बाद मैच प्रेजेंटेशन में आने से इनकार कर दिया. कोच माइक हेसन ने भारत के हाथ मिलाने से इनकार करने पर नाराजगी व्यक्त की. 

15 सितम्बर: पाकिस्तान टीम के मैनेजर नवीद चीमा ने भारत का पक्ष लेने के लिए मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के खिलाफ आईसीसी में शिकायत दर्ज कराई है और पीसीबी ने एशिया कप मैचों से मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को तुरंत हटाने की मांग की है.

16 सितंबर: आईसीसी ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को बदलने की पीसीबी की मांग को खारिज कर दिया और पीसीबी ने धमकी दी कि अगर पाइक्रॉफ्ट यूएई के खिलाफ मैच के लिए मैच अधिकारी हैं तो वह मैदान पर नहीं उतरेंगे. पाकिस्तान ने अपने निर्धारित मैच पूर्व मीडिया सम्मेलन को रद्द कर दिया. हालांकि, उन्होंने आईसीसी अकादमी मैदान पर पहले से निर्धारित अभ्यास सत्र खेला. पीसीबी ने आईसीसी को दूसरा पत्र लिखकर मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की अपनी मांग दोहराई.

17 सितंबर:  कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा हुआ कि एंडी पाइक्रॉफ्ट को यूएई के खिलाफ मुकाबले के लिए हटा दिया गया है. हालांकि, पाकिस्तानी टीम किसी भी कीमत पर  एंडी पाइक्रॉफ्ट को पूरे टूर्नामेंट से हटाना चाहता था. 

मैच के शुरू होने से करीब तीन घंटे पहले घटनाक्रम तेजी से बदले. दुबई में आईसीसी की एक आपात बैठक हुई. इसके बाद पाकिस्तानी टीम, जो होटल से निकलने के लिए टीम बस में अपना सामान रख चुकी थी, उसे अचानक से रुकने के लिए कहा गया. इसके बाद पाकिस्तानी मीडिया में दावा किया गया कि पाकिस्तान एशिया कप से बाहर होगी और टीम जल्द ही स्वदेश लौटेगी. पाकिस्तानी बोर्ड की एक बैठक हुई. इस बैठक के बाद मैच खेलने का फैसला लिया गया. टीम होटल से स्टेडियम के लिए रवाना हुई. मुकाबला अब 9 बजे शुरू होगा. जबकि 8:30  पर टॉस होगा. 

Sep 17, 2025 19:18 (IST)

PAK Vs UAE LIVE: क्या पायक्रॉफ्ट होंगे या नहीं?

इस पूरे विवाद के केंद्र में रहे पायक्रॉफ्ट क्या आज के मुकाबले में होंगे या नहीं, इसको लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं है.

Sep 17, 2025 19:15 (IST)

Pak Vs UAE LIVE Updates: स्टेडियम के लिए रवाना हुई टीम

मोहसिन नकवी ने अभी ट्वीट किया है,"हमने पाकिस्तान टीम को दुबई क्रिकेट स्टेडियम के लिए प्रस्थान करने के लिए कहा है. आगे की जानकारी दी जाएगी." 

Sep 17, 2025 19:02 (IST)

Pak Vs UAE LIVE Updates: एक घंटे के लिए बढ़ाई गई मैच की टाइमिंग

पीसीबी के प्रवक्ता आमिर मीर ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में संवाददाताओं से कहा,"पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी पूर्व अध्यक्षों रमीज़ राजा और नजम सेठी से मुलाकात और चर्चा कर रहे हैं." "वे इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं और इस मामले पर दुबई के संपर्क में हैं. मैच में फिलहाल एक घंटे की देरी हो चुकी है." यह स्पष्ट नहीं है कि देरी को किसने मंजूरी दी है, हालांकि यह ध्यान देने योग्य है कि मोहसिन नकवी वर्तमान एसीसी अध्यक्ष भी हैं.

Sep 17, 2025 18:57 (IST)

Pak Vs UAE LIVE Updates: यूएई टीम 20 मिनट पहले पहुंची

यूएई के खिलाड़ी करीब 20 मिनट पहले स्टेडियम पहुंच चुके हैं. उन्होंने अपना वार्म-अप शुरू कर दिया है. उनमें से कुछ ने ब्रॉडकास्टर के साथ अपना प्री-मैच साक्षात्कार भी पूरा कर लिया.

Sep 17, 2025 18:44 (IST)

Pakistan Vs UAE LIVE News: पाकिस्तान एशिया कप से बाहर!

पाकिस्तान एशिया कप से बाहर हो गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान मैच रैफरी को हटाने के मुद्दे पर झुकने को तैयार नहीं है. इसके अलावा मैच रैफरी अभी होटल में ही हैं और यूएई की टीम मैदान  पर पहुंच चुकी है.

Sep 17, 2025 18:28 (IST)

PAK Vs UAE LIVE: पाकिस्तानी टीम स्वदेश लौट रही है

पाकिस्तानी पत्रकारों की मानें तो पाकिस्तानी टीम स्वदेश लौट रही है. 

Sep 17, 2025 18:23 (IST)

PAK Vs UAE LIVE: कुछ ही देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, पीसीबी ने लाहौर में पत्रकारों को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आमंत्रित किया है. पाकिस्तान ने एशिया कप से बॉयकॉट की बात कही है. ऐसे में यूएई सुपर-4 में पहुंच जाएगी.

Sep 17, 2025 18:10 (IST)

Pakistan Vs UAE LIVE Updates: मैच को लेकर अनिश्चितता जारी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी टीम को होटल में रुकने के लिए कहा गया है. पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों का किट बैग बस में ही है और बस अभी होटल से चली नहीं है.

Sep 17, 2025 18:06 (IST)

Pakistan Vs UAE LIVE Updates: स्टेडियम नहीं जा रही पाकिस्तानी टीम

पाकिस्तानी पत्रकारों के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट टीम से कहा गया है कि जब तक उनके बैग और किट बस में रहें, तब तक वे स्टेडियम न जाएं. शीघ्र ही एक तत्काल प्रेस कॉन्फ्रेंस की उम्मीद है. 

Sep 17, 2025 18:01 (IST)

Pakistan Vs UAE LIVE:

Sep 17, 2025 18:01 (IST)

Pak Vs UAE LIVE Updates: अनिश्चित्ता बरकरार

सोशल मीडिया पर दावा है कि पाकिस्तानी टीम को होटल में रहने के लिए कहा गया था. हालांकि, क्रिकबज में दावा है कि पाकिस्तानी टीम स्टेडियम के लिए निकल चुकी है.

Sep 17, 2025 17:53 (IST)

Pakistan Vs UAE LIVE: आखिरी समय में होगा फैसला

पाकिस्तानी अखबार डॉन न्यूज के अनुसार, पीसीबी के प्रवक्ता आमिर मीर ने मंगलवार देर रात आए एक बयान में कहा,"पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप के संबंध में अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है." इस्लामाबाद में बोर्ड और सरकार के अधिकारियों की एक बैठक हुई थी.  प्रवक्ता ने कहा,"इस संबंध में विचार-विमर्श जारी है और कल तक अंतिम निर्णय लिया जाएगा." "यह निर्णय पाकिस्तान के हितों को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा."

Sep 17, 2025 17:49 (IST)

Pak Vs UAE LIVE Updates: पाइक्रॉफ्ट को हटाने पर अड़ा पीसीबी

एशिया कप में पाकिस्तान की भागीदारी पर अनिश्चितता जारी है. पाकिस्तान इस बात पर अड़ा हुआ है कि एंडी पाइक्रॉफ्ट को पूरे टूर्नामेंट से  हटाया जाए. लेकिन आईसीसी ऐसा करने को तैयार नहीं है. आईसीसी दबाव में मैच अधिकारी को बदलकर एक मिसाल कायम करने के लिए तैयार नहीं है. रिपोर्ट्स की मानें तो दुबई में एक आपात बैठक हो रही है. 

Sep 17, 2025 17:47 (IST)

Pak Vs UAE LIVE Updates: आईसीसी ने मांगी पाकिस्तान की मांग

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, मेजबान अमीरात बोर्ड के अधिकारियों ने इस मामले में मध्यस्थता करने का प्रयास किया. पाइक्रॉफ्ट मुद्दे पर आधी रात को हुई मीटिंग में एक बीच का रास्ता निकाला गया था. चर्चा की गई व्यवस्था के तहत, पाइक्रॉफ्ट टूर्नामेंट में बने रहेंगे, लेकिन उन्हें पाकिस्तान और यूएई के बीच बुधवार के खेल के लिए रोस्टर से हटा दिया जाएगा. पैनल के अन्य आईसीसी रेफरी रिची रिचर्डसन को उस मैच के प्रतिस्थापन के रूप में सुझाया गया था. इसके बाद आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मांग मानी.

Sep 17, 2025 17:43 (IST)

Pak Vs UAE LIVE Updates: पाकिस्तान ने लिखा दूसरा पत्र

पाकिस्तान ने एशिया कप के बहिष्कार की धमकी वापिस ले ली है लेकिन मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को लेकर उसका ऐतराज बरकरार है और पीसीबी ने टीम के बाकी मैचों में जिम्बाब्वे के इस मैच रैफरी की जगह रिची रिचर्डसन को जिम्मेदारी देने की मांग की है. पाकिस्तान ने मंगलवार देर शाम आईसीसी को इस मामले में दूसरा पत्र लिखा.

Sep 17, 2025 17:41 (IST)

Pakistan Vs UAE LIVE Updates: पाकिस्तान ने रद्द की प्रेस कॉन्फ्रेंस

मंगलवार को पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ होने वाले मैच से प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करने का फैसला लिया. हालांकि, पाकिस्तान ने ट्रेनिंग जरूर की. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि बॉयकॉट या किसी विरोध के सवालों की बौछार को ध्यान में रखते हुए यह प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द की गई. पाकिस्तानी मीडिया में रिपोर्ट्स आई कि मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान के अगले कदम को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की. ऐसे में कोई स्पष्ट सूरत नहीं आने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द की गई.

Sep 17, 2025 17:38 (IST)

Pakistan Vs UAE LIVE Updates: पीसीबी ने अपने ही अधिकारी को हटाया

पीसीबी के नाराज प्रमुख मोहसिन नकवी ने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और उसके कप्तान को हुई शर्मिंदगी के लिए सोमवार को वाल्हा को बर्खास्त करने का आदेश दिया. यह वाल्हा की जिम्मेदारी थी कि वह सलमान को 'हाथ नहीं मिलाने' की नीति के बारे में सूचित करें लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और पाकिस्तानी कप्तान को इसकी कोई जानकारी नहीं थी. पीसीबी के एक सूत्र ने कहा,"वाल्हा को टॉस के समय ही बयान जारी कर देना चाहिए था जब दोनों कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया था. नकवी जाहिर तौर पर गुस्से में थे क्योंकि उन्होंने इस मामले को अच्छी तरह नहीं संभाला."

Sep 17, 2025 17:37 (IST)

Pakistan Vs UAE LIVE Updates: आईसीसी ने शुरुआत में ठुकराई मांग

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मंगलवार को पाकिस्तान की मांग को खारिज कर दिया. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक सूत्र के हवाले से लिखा,"कल देर रात आईसीसी ने पीसीबी को जवाब भेजा था कि पाइक्रॉफ्ट को नहीं हटाया जाएगा और उनकी याचिका खारिज कर दी गई है." 

पाकिस्तानी टीम के मैनेजर नावेद चीमा ने भी एशियाई क्रिकेट परिषद में शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें आरोप लगाया गया था कि पाइक्रॉफ्ट के जोर देने पर ही रविवार को दोनों कप्तानों के बीच टीम की जानकारी का आदान-प्रदान नहीं किया गया जैसा कि आमतौर पर होता है. 

पाइक्रॉफ्ट आईसीसी एलीट पैनल के सबसे सीनियर मैच रैफरी में से एक हैं जिन्होंने 695 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों (पुरुष और महिला वर्ग के तीनों प्रारूप में) में अधिकारी की भूमिका निभाई है.

Sep 17, 2025 17:34 (IST)

Pakistan Vs UAE LIVE: पाकिस्तान की बॉयकॉट की धमकी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसके बाद धमकी दी कि अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को उनके पद से नहीं हटाया, तो पाकिस्तान एशिया कप 2025 के अपने अगले मैच का बहिष्कार करेगा. पीसीबी का आरोप था कि पाइक्रॉफ्ट ने रविवार को हुए मैच के दौरान मामले को ठीक से नहीं संभाला और भारतीय खिलाड़ियों की तरफ से हैंडशेक न करने की घटना पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया. 

पीसीबी का आरोप है कि पाइक्रॉफ्ट ने उनके कप्तान सलमान आगा को टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से हाथ न मिलाने को कहा था. बोर्ड का आरोप है कि रेफरी भारतीय खिलाड़ियों को खेल भावना और खेल की मर्यादा के खिलाफ आचरण करने से रोकने में नाकाम रहे.

टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी ने आईसीसी को लिखे पत्र में पाइक्रॉफ्ट को मैच रेफरी के पद से हटाने की मांग की है. पीसीबी ने मैच रेफरी पाइक्रॉफ्ट के खिलाफ आईसीसी और एशियाई क्रिकेट परिषद में कड़ा विरोध दर्ज कराया है.

रिपोर्ट में कहा गया है,"पाकिस्तान ने पत्र में धमकी दी है कि अगर पाइक्रॉफ्ट को पद से नहीं हटाया गया, तो वह अगले मैच का बहिष्कार करेंगे." इस पत्र में पूछा गया है,"मैच रेफरी एक कप्तान को दूसरे कप्तान से हाथ न मिलाने के लिए कैसे कह सकता है?"

पीसीबी के पत्र में दावा किया गया है कि पाइक्रॉफ्ट सूर्यकुमार को एक तरफ ले गए और उन्हें हाथ न मिलाने का यही संदेश दिया. रिपोर्ट में पीसीबी के एक सूत्र के हवाले से कहा गया है,"पाइक्रॉफ्ट ने भारतीय कप्तान से भी यही बात कही और पाकिस्तानी टीम के मीडिया मैनेजर से कहा कि वह उनकी बातचीत और हरकतों को रिकॉर्ड न करें." सूत्रों के मुताबिक विरोध पत्र में देरी करने के चलते पीसीबी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट निदेशक उस्मान वाहला को निलंबित कर दिया गया है.

Sep 17, 2025 17:31 (IST)

Pakistan Vs UAE LIVE: पाकिस्तान की बॉयकॉट की धमकी

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रविवार को पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से टॉस के दौरान हाथ नहीं मिलाया था. भारतीय टीम ने यह मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम किया था. जीत के बाद भी टीम इंडिया ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. इसके चलते पाकिस्तान बौखला गया.

Sep 17, 2025 17:30 (IST)

Pakistan Vs UAE LIVE: पाकिस्तान के सामने यूएई

नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर. आज दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और यूएई के बीच मुकाबला खेला जाना है. यह वर्चुअल नॉकआउट है. इस मुकाबले की विजेता टीम ग्रुप ए से सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करेगी. भारत पहले ही ग्रुप ए से सुपर-4 में पहुंच चुकी है.

Featured Video Of The Day
Tejas Fighter Jet Crashes: Dubai Air Show में क्रैश हुआ तेजस, Indian Air Force ने क्या कुछ कहा?
Topics mentioned in this article