Pak vs Sl: आखिरकार पाकिस्तान ने रच दिया World Cup में इतिहास, बना ही दिया मेगा रिकॉर्ड, सहवाग गलत निकले

Pak vs Sl, World Cup 2023: मंगलवार को श्रीलंका ने पाकिस्तान (Pakistan vs Sri Lanka) के खिलाफ 50 ओवरों में 9 विकेट पर 344 का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन लंका इस स्कोर का भी बचाव नहीं कर सका.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नई दिल्ली:

जारी World Cup 2023 में मंगलवार को पाकिस्तान ने श्रीलंका (Pak vs Sl) के खिलाफ दिखा ही दिया कि जब यह टीम लय पकड़ती है, तो फिर यह कुछ भी कर सकती है. और टीम बाबर  (Babar Azam) ने हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में तब इतिहास रच दिया, जब पाकिस्तान के कप्तान 345 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ दस ही रन का योगदान दे सके. वहीं, धुरंधर वीरेंद्र सहवाग की वह भविष्यवाणी भी गलत साबित हो गई, जो उन्होंने श्रीलंका की बल्लेबाजी और 344 का स्कोर बनने के बाद ही कर दी थी. चलिए बारी-बारी से बात करते हैं.

मंगलवार को श्रीलंका ने पाकिस्तान (Pakistan vs Sri Lanka) के खिलाफ 50 ओवरों में 9 विकेट पर 344 का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन लंका इस स्कोर का भी बचाव नहीं कर सका. और World Cup के करीब 48 साल के इतिहास में इस स्कोर को तो छोड़िए, पाकिस्तान पहले कभी 265 रनों का भी सफलतापूर्वक पीछा नहीं कर सका था.

Advertisement
Advertisement

इससे पहले उसने साल 1992 विश्व कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए 263 रन बनाकर जीत दर्ज की थी. ऐसे में जब श्रीलंका ने 345 का लक्ष्य दिया, तो तमाम पाक समर्थकों के गले सूख गए, लेकिन अब्दुल्ला शफीक और रिजवान ने विशाल स्कोर का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए इतिहास रच दिया. वहीं, सहवाग की भविष्यवाणी भी गलत निकल गई.

Advertisement

दरअसल 344 का विशाल स्कोर देखते ही वीरेंद्र सहवाग ने अपनी ही स्टाइल में पाकिस्तान बल्लेबाजों के पिच पर उतरने से पहले ही फैसला सुना दिया. सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, "कुसल ने पाकिस्तान के लिए कोई कुशलता नहीं छोड़ी". मतलब वीरू ने पहाड़ सरीखा स्कोर देख अप्रत्यक्ष रूप से कह दिया कि अब मैच में  पाकिस्तान के लिए कुछ भी नहीं बचा है, लेकिन शफीक और अब्दुल्ला ने मिलकर सहवाग की बात को भी गलत साबित कर दिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के महारथी, सत्ता के सारथी Devendra Fadnavis | NDTV India