PAK vs NZ: बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान इतिहास रचने के करीब, World Record निशाने पर, कोहली की 'विराट' बादशाहत खतरे में

Virat Kohli vs Babar Azam Mohammad Rizwan, न्यूजीलैंड के खिलााफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान बाबर आजम जहां कोहली के विराट रिकॉर्ड पर निशाना साधेंगे तो वहीं मोहम्मद रिजवान एक साथ बाबर और विराट का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रचेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mohammad Rizwan और Babar Azam इतिहास रचने के करीब

Virat Kohli vs Babar Azam Mohammad Rizwan: 18 अप्रैल से शुरू होने वाले न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में बाबर आजम के पास इतिहास रचने का मौका होगा. बाबर टी-20 इंटरनेशनल में कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. बता दें कि पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों टी-20 सीरीज खेलने वाली है. पहला मैच 18 अप्रैल को खेला जाएगा. दरअसल, टी-20 इंटरनेशनल में इस समय सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं. कोहली ने 4037 रन 109 पारियों में बनाए हैं. वहीं, बाबर ने अबतक T20I में 103 पारियों में कुल 3698  रन बना पाने में सफल रहे हैं. इस टी-20 सीरीज में बाबर के पास कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा. 340 रन बनाते ही बाबर टी-20 इंटरनेशनल में कोहली को पछाड़कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. 

ये भी पढ़े- टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बाबर आजम की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया विजेता

T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (Most runs in T20I cricket)

विराट कोहली: 4037 (109 पारी)
रोहित शर्मा: 3974 (143)
बाबर आजम: 3698 (103)
मार्टिन गुप्टिल: 3531 (118)
पॉल स्टर्लिंग: 3491 (136)

मोहम्मद रिजवान बना सकते हैं विश्व रिकॉर्ड (Mohammad Rizwan on verge of breaking Virat Kohli, Babar Azam's record)

साल 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ T20I डेब्यू करने वाले रिजवान, T20I सबसे तेज 3,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के करीब हैं.  दरअसल, अब तक रिजवान ने 78 T20I पारियों में 2,981 रन बनाए हैं, यानी 19 रन बनाते ही रिजवान कोहली और बाबर को पछाड़ देंगे. टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज कोहली और बाबर आजम हैं. कोहली और बाबर ने टी-20 इंटरनेशनल में 3 हजार रन 81 पारियों में बनाने में सफल रहे हैं. वहीं, रिजवान ने अबतक केवल 78 पारी ही टी-20 इंटरनेशनल में खेले हैं.

Advertisement

यानी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में पहले ही मैच में रिजवान ने 19 रन बना लिया तो कोहली और बाबर का विश्व रिकॉर्ड टूट जाएगा. (Fastest to 3000 runs) इसके अलावा रिजवान 3000 टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले (Records for T20I Matches) पाकिस्तान के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. बाबर आजम इस समय पाकिस्तान की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में 3000 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. 

Advertisement

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, टी-20 (Pakistan vs New Zealand T20I series)

18 अप्रैल: पहला T20I,  मैच, रावलपिंडी 
20 अप्रैल: दूसरा T20I,  मैच, रावलपिंडी 
21 अप्रैल: तीसरा T20I,  मैच, रावलपिंडी 
25 अप्रैल: चौथा T20I, मैच, लाहौर 
27 अप्रैल: 5वां T20I,  मैच, लाहौर 

Advertisement

पाकिस्तान टीम (Pakistan squad for T20I vs New Zealand)

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सईम अयूब, उस्मान खान, इफ्तिखार अहमद, आजम खान (विकेटकीपर), इमाद वसीम, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद, फखर जमान , इरफ़ान खान नियाज़ी, उसामा मीर, ज़मान खान

Advertisement

रिजर्व: हसीबुल्लाह, मोहम्मद अली, आगा सलमान, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद वसीम जूनियर

न्यूजीलैंड टीम (New Zealand squad for Pakistan T20I Series)

माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, जैकब डफी, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, बेन लिस्टर, कोल मैककोन्ची, जैक फॉल्केस, जिमी नीशम, विल ओ'रूर्के, टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ मेला क्षेत्र में कैसे भड़क उठी आग? | Breaking | Prayagraj