नामीबियाई विकेटकीपर ने पकड़ा सुपर से ऊपर कैच, T20 World Cup में विकेटकीपरों में अभी तक बेस्ट, Video

Pak vs Nam: पाकिस्तान ने बहुत ही आसानी से नामीबिया को मात दी, लेकिन इस टीम ने असर छोड़ा और उसके विकेटकीपर जेन ग्रीन (Zane Green) ने तो बहुत ही ज्यादा

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
PAK vs NAM: नामीबियाई विकेटकीपर जेन ग्रीन का कैच देखते ही देखते वायरल हो गया
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यह कैच एकदम बवाल है!
जेन ग्रीन का सुपर से ऊपर कैच
फखर जमां जमने से पहले ही फिस्स हो गए
नयी दिल्ली:

यूएई (UAE) में जारी टी20  वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में में मंगलवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan vs namibia) ने आसानी नामीबिया को 45 रन से हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफायी कर लिया, लेकिन नामीबिया ने अपने खेल से खासा प्रभावित किया. हालांकि, मैच में शुरुआती पाली में नामीबियाई टीम पाकिस्तान के दो ही विकेट गिरा सकी, लेकिन फखर जमां का गिरा दूसरा विकेट सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना रहा. चर्चा की वजह बना नामीबियाई विकेटकीपर जेन ग्रीन (Zane Green) के सुपर से ऊपर पकड़े गए कैच के कारण. अगर यह कहा  जाए कि यह विकेट एक तरह से नामीबियाई विकेटकीपर जेड ग्रीन (Zane Green) के नाम रहा, तो बिल्कुल भी गलत नहीं ही होगा.  #ZaneGreen ने लेफ्टी पेसर फ्राइलिंक की गेंद पर विकेट के पीछे फखर जमां का ऐसा कैच लपका कि सभी की आंखे खुली की खुली रह गयीं. जिसने भी यह कैच देखा कि जेड ग्रीन की वाह-वाह किए बिना नहीं रहा सका और कैच की चर्चा अभी तक हो रही है. फैंस इसके वीडियो को शेयर कर रहे हैं और इस बारे में बात कर रहे हैं.  

और अगर इस कैच को अभी तक विश्व कप में विकेटकीपरों के कैचों में सर्वश्रेष्ठ करार दिया जाए, तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा. फ्राइलिंक की इस गेंद को फखर जमां  जगह बनाकर शॉट खेलने की कोशिश की. फखर लेग ससाइड की ओर गए, तो पीछे विकेटकीपर भी इसी दिशा में खिसके.

Advertisement
Advertisement

लेकिन जब गेंद फखर के बल्ले का किनार लेकर थर्डमैन की तरफ गयी, तो लेग साइड में गए ग्रीन के लिए यह कैच बहुत ही मुश्किल हो गया. लेकिन ग्रीन ने अपना दांया (लेफ्टी के लिहाज से) हाथ डालते हुए एक हाथ से कैच लिया, वह बेमिसाल रहा. और उनका कैच देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फैंस अभी भी इस कैच को देख रहे हैं और ग्रीन की वाह-वाह कर रहे हैं. फैंस ग्रीन के कैच को देख झूम उठे. 

Advertisement
Advertisement

वास्तव में यह एक अविश्वसनीय कैच रहा

तारीफ का यह अंदाज सबकुछ कहने को काफी है

T20 वर्ल्ड कपः क्या कह गए कोहली जिससे मच गया बवाल?

. ​

Featured Video Of The Day
India Pakistan News: पीएम मोदी आज रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे | India Pakistan Ceasefire