PAK vs ENG: पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन का हुआ ऐलान, पूर्व कप्तान को नहीं मिली जगह

Pakistan Playing 11 vs England 1st Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 7 से 28 अक्टूबर के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी.  इस सीरीज के जरिए मेजबान टीम के पास मौका होगा फॉर्म वापसी का, जबकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर इंग्लैंड कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
PAK vs ENG 1st Test, Pakistan Playing 11

Pakistan Playing 11: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए (PAK vs ENG 1st Test) पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया गया है. बता दें कि 7 अक्टूबर को मुल्तान में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में पूर्व कप्तान सरफराज खान को इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया है. मोहम्मद रिजवान को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. पाकिस्तान  की टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 7 से 28 अक्टूबर के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी.  इस सीरीज के जरिए मेजबान टीम के पास मौका होगा फॉर्म वापसी का, जबकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर इंग्लैंड कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी. पाकिस्तान के दिग्गज बाबर आजम के पास इस सीरीज में अपने फॉर्म में वापसी करने का मौका होगा. 

पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग 11

सईम अयूब अब्दुल्ला शफीक शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, आमिर जमाल, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह अबरार अहमद

इन खिलाड़ियों को पहले टेस्ट के लिए चुना गया था

पाकिस्तान टीम: अब्दुल्ला शफीक, सईम अयूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, आमिर जमाल, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद, नोमान अली, मीर हमजा, सरफराज अहमद , मोहम्मद हुरैरा

बेन स्टोक्स नहीं खेलेंगे पहला टेस्ट मैच 

स्टोक्स हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण फिटनेस हासिल नहीं कर सके, स्टोक्स की अनुपस्थिति में ओली पोप इंग्लैंड का नेतृत्व करना जारी रखेंगे। पोप की कप्तानी में टीम ने पिछले महीने घरेलू मैदान पर श्रीलंका पर 2-1 से जीत दर्ज की थी.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्से, जैक लीच, शोएब बशीर

Advertisement

ये भी पढ़ें-  Shoaib Akhtar: इस दिग्गज बल्लेबाज को आउट करना था बेहद आसान, शोएब अख्तर ने बताया

Featured Video Of The Day
PM Modi 3.0 शासन का सही दृष्टिकोण : Former Norwegian minister Erik Solheim | NDTV India
Topics mentioned in this article