Pak vs Can: रिजवान इस अनचाहे रिकॉर्ड के साथ क्लिक कर गए, रोहित, विराट को सबक दे गए

PAK vs CAN: कनाडा पर जीत के बाद पाकिस्तान के जख्मों पर मरहम भी लगा है, तो टीम को भी कुछ राहत मिली होगी

Advertisement
Read Time: 2 mins
PAK vs CAN: रिजवान पाकिस्तान को जीत दिलाकर ही लौटे
नई दिल्ली:

Mohammad Rizwan makes unwanted record: जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cp 2024) में शुरुआती दो मैचों में बहुत ही शर्मनाक हार का स्वाद चखने के बाद आखिरकार पाकिस्तान ने मंगलवार को कनाडा (Pak vs Can) के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल कर अपने फैंस के जख्मों पर कुछ मरहम जरूर लगाया है. पाकिस्तान के जीत दर्ज करने के बाद दर्शकदीर्घा में जमा हजारों पाकिस्तान फैंस के मुस्कुराते हुए चेहरे इस बात को  साफ बयां कर रहे थे. जीत को सहज  बनाने का काम किया मोहम्मद रिजवान (Momamd Rizwan) और कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने. जहां टीम इंडिया के खिलाफ बड़े विलेन साबित हुए रिजवान ने नाबाद 53 रन बनाए, तो कप्तान बाबर ने 33 रन की पारी खेली. रिजवान ने बैटिंग शानदार ही, लेकिन एक अनचाहा रिकॉर्ड उनके खाते में आया. 

Advertisement

रिजवान जैसा यह अनचाहा रिकॉर्ड भारत के लिए जरूरी!

रिजवान ने पाकिस्तान के लिए पारी शुरू करते हुए आखिर तक नाबाद रहते हुए 53 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के से 53 रन बनाए. और यह अभी तक जारी टूर्नामेंट का सबसे धीमा शतक रहा. उनसे पहले यह कारनामा दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर के नाम पर था, जिन्होंने 50 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़ा. मतलब कोई भी बल्लेबाज इतना धीमा शतक नहीं बनाना चाहेगा, लेकिन न्यूयार्क की पिचों पर यही मांगता है बॉस!

सबक लेंगे, विराट और रोहित?

रिजवान तो अनचाहा रिकॉर्ड बना गए, लेकिन भारतीय स्टारों विराट और रोहित को सबक दे गए कि जब न्यूयार्क या और कहीं ऐसी पिच मिलें, तो तोड़-फोड़ करने या प्रचंड प्रहार लगाने की बिल्कुल जरुरत नहीं है. आपकी एप्रोच ऐसी होनी चाहिए कि एक छोर पर कोई जिम्मेदारी ले और आखिर तक टीम की नैया पार कराकर लौटे. देखते हैं कि अमेरिका के खिलाफ विराट या रोहित की क्या एप्रोच रहती है. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Mumbai-Nagpur समृद्धि महामार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों ने गंवाई जान
Topics mentioned in this article