PAK vs BAN: चटगांव टेस्ट में पाक टीम ने बांग्लादेश को रौंदा, आबिद अली रहे स्टार

पाकिस्तान और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने बांग्लादेशी टीम को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
पाकिस्तान (प्रतीकात्मक तस्वीर)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पाकिस्तान ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया
  • आबिद अली बनें मैन ऑफ द मैच'
  • आबिद ने पहले इनिंग्स में शतक और दूसरे इनिंग्स में जड़ा अर्धशतक
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चटगांव:

पाकिस्तान (Pakistan) और बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh National Cricket Team) के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला चटगांव (Chattogram) स्थित जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम (Zahur Ahmed Chowdhury Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने मेजबान टीम को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी. दरअसल इस मुकाबले को जीतने के लिए पाकिस्तानी टीम को दूसरी पारी में 202 रनों का लक्ष्य मिला था. पड़ोसी देश ने आबिद अली और अब्दुल्ला शफीक के उम्दा अर्धशतकीय पारियों के बदौलत इसे प्राप्त कर लिया. 

बता दें चटगांव टेस्ट में मेजबान टीम बांग्लादेश टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 330 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए विकेटकीपर खिलाड़ी लिटोन दास ने 114 रनों की सर्वाधिक शतकीय पारी खेली. इसके अलावा अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने 91 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान के लिए पहली पारी में सबसे सफल गेंदबाज हसन अली रहे. उन्होंने पहली पारी में अपनी टीम के लिए सर्वाधिक पांच विकेट चटकाए.

खुशखबरी! मुंबई टेस्ट से पहले उबर रहा है स्टार चोटिल खिलाड़ी, कीवियों की अब खैर नहीं

वहीं विपक्षी टीम पाकिस्तान पहली पारी में 286 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए आबिद अली ने पारी की शुरुआत करते हुए 133 रनों की सर्वाधिक शतकीय पारी खेली. इसके अलावा अब्दुल्ला शफीक ने 52 रनों का योगदान दिया. बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम ने सर्वाधिक सात विकेट चटकाए. इसके अलावा इबादत हुसैन ने दो और मेहदी हसन मिराज ने एक सफलता प्राप्त की.

दूसरी पारी में बांग्लादेशी बल्लेबाजी क्रम महज 157 रनों पर ही ढह गई. टीम के लिए पहली पारी में शतकीय पारी खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज लिटोन दास ही विपक्षी गेंदबाजों का कुछ देर सामना करने में कामयाब हो पाए. उन्होंने दूसरी पारी में 59 रनों की संघर्षपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली. 

धवन पाजी का जवाब नहीं, खुद वीडियो देख बताएं कैसा लगा उनका चमकीला के गाने पर डांस

वहीं पाकिस्तान के लिए महज 32 रन खर्च करते हुए युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने सर्वाधिक पांच विकेट चटकाए. अफरीदी के अलावा टीम के लिए साजिद खान ने तीन और हसन अली ने दो सफलता प्राप्त की. 

बांग्लादेश द्बारा दूसरी पारी में मिले 202 रनों के लक्ष्य को मेहमान टीम ने महज दो विकेट के नुकसान पर 58.3 ओवरों में प्राप्त कर लिया. टीम के लिए दूसरी पारी में भी आबिद अली और अब्दुल्ला शफीक उम्दा बल्लेबाजी करने में कामयाब रहे. पूरे मैच के दौरान बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए आबिद अली को 'मैन ऑफ द मैच' के पुरस्कार से नवाजा गया है.

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

. ​

Featured Video Of The Day
Heavy Rains: जल प्रलय की तबाही, आधा हिंदुस्तान बाढ़ की चपेट में | बारिश का कहर | Flood in India 2025
Topics mentioned in this article