Pak vs Ban 2nd Test: बांग्लादेश ने पाकिस्तान का किया सफाया, भारतीयों खूब मजे ले रहे, आई फनी मीम्स की बाढ़

Pakistan vs Bangladesh, 2nd Test: अगर सीरीज से पहले कोई यह कहता कि बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को हरा देगा, तो बहुतों को यह मजाक लगता

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pak vs Ban 2nd Test: बांग्लादेश ने पाकिस्तान का किया सफाया, भारतीयों खूब मजे ले रहे, आई फनी मीम्स की बाढ़
नई दिल्ली:

funny memes on pakistan defeat: पाकिस्तान की क्रिकेट धरातल पर है, तो बांग्लादेश की आसमान पर! सीरीज से पहले किसी ने नहीं सोचा था कि बांग्लादेश, पाकिस्तान के खिलाफ सर्वकालिक पहली सीरीज जीत दर्ज करेगा. रावलपिंडी में पहले टेस्ट में दस विकेट से बहुत ही बुरी तरह मुंह  की खाने के बाद उम्मीद थी कि पाकिस्तान सीरीज में वापसी करेगा, लेकिन मंगलवार को दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन पाकिस्तान को बांग्लादेश ने छह विकेट से हराकर इतिहास रचते हुए सीरीज में उसका 2-0 से सफाया कर दिया. यह बांग्लादेश की पाकिस्तान के खिलाफ सर्वकालिक पहली टेस्ट सीरीज जीत है. और इसके बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों की सोशल मीडिया पर जमकर खिंचाई हो रही है. मैच का रिजल्ट आते ही सोशल मीडिया पर रचनात्मक कलाकारों की बाढ़ आ गई. और देखते ही देखते सोशल मीडिया मजाकिया मीम्स से पट गया. आप इनका लुत्फ उठाइए

जब भी पाकिस्तान हारता है, तो भारतीय प्रशंसक इस पसंदीदा मीम के साथ बाहर आ जाते है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है.

Scenes from Pakistan YouTube Studios after Pakistan got whitewashed by Bangladesh at home.#BANvsPAK pic.twitter.com/OTGX2ZDQ9C

— Krishna (@Atheist_Krishna) September 3, 2024

अब भारतीयों को मौका मिला है, तो हाथों से थोड़े ही न जाने होंगे. पिछले दिनों पाकिस्तान में शॉपिंग माल में मची लूट को फैंस ने इस हार से जोड़ दिया

Advertisement
Advertisement

इस तरह के मीम बहुत ही रचनात्मक हैं क्योंकि ये ताजा हालात से जुड़े हैं

निश्चित रूप से से भारतीय प्रशंसकों की मनोदशा कुछ ऐसी ही है. हार के बाद सभी मजे ले रहे हैं

यह भी मार्केट में नया मीम आया है

हालात तो बांग्लादेश ने पाकिस्तान के साथ कुछ ऐसे ही किए हैं

Advertisement

निश्चित तौर पर पाकिस्तानी प्रशंसकों की मनोदशा कुछ ऐसी ही होगी. यह चाहने वालों के साथ छल जैसा है

Featured Video Of The Day
Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान के निराधार आरोपों को भारत ने सिरे से किया खारिज | Breaking News