पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है. पहले दिन गीले आउटफील्ड के चलते टॉस में देरी हुई. वहीं जह शुरुआत हुई तो पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर लड़खड़ा गया और मेजबान टीम ने सिर्फ 16 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए. बांग्लादेश के कप्तान नजमुल शान्तो के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने के फैसले को शोरिफ़ुल इस्लाम और हसन महमूद ने सही साबित किया.
हसन महमूद ने पहले पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफ़ीक़ को 2 के निजी स्कोर पर जाकिर हसन के हाथों कैच आउट करवाया. इसके बाद शोरिफ़ुल इस्लाम ने पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद को लिटन दास के हाथों कैच आउट करवा पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया. वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम तो खाता भी नहीं खोल पाए. हालांकि, इस मैच के पहले दिन ही जिस तरह से पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद को आउट दिया गया, उससे बवाल हो गया.
शान मसूद के आउट होने पर विवाद
दरअसल, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम को शान मसूद के रूप में दूसरा झटका लगा. शान मसूद पहले दिन के सातवें ओवर की चौथी गेंद पर कैच आउट करार दिए गए. शोरफुल इस्लाम की यह शॉट ऑफ लेंथ डिलवरी थी, जो पड़ने के बाद अंदर आई.
मसूद ने इसे डिफेंड करने का प्रयास किया. लेकिन वो बीट हुए और गेंद उनके पैड को छूते हुए सीधे विकेटकीपर के दस्तानों में गई. बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने इस पर जोरदार अपील की, लेकिन मैदानी अंपायर ने इसे आउट नहीं दिया, जिसके बाद बांग्लादेश के कप्तान शान्तो ने रिव्यू लेने का फैसला लिया.
रिव्यू में दिखाई दिया कि अल्ट्राएज पर स्पाइक थी. लेकिन यह स्पाइक गेंद के बल्ले के पास से गुजरने के एक फ्रेम बाद आई थी. हालांकि, फिर भी थर्ड अंपायर ने शान मसूद को आउट करार दिया. शान मसूद अंपायर के इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं थे, लेकिन उन्हें वापस जाना पड़ा.
पाकिस्तानी कप्तान ड्रेसिंग रूम पहुंचने के बाद कोच से भी यही बताते हुए नजर आए. इस दौरान साफ दिखाई दिया कि वो बिल्कुल भी खुश नहीं थे. बात अगर एलबीडब्ल्यू की करें तो गेंद इंपैक्ट ऑफ के बाहर थी, ऐसे में एलबीडब्ल्यू आउट होने का सवाल भी नहीं होता.
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी दोनों टीमें
पाकिस्तानी प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, सईम अयूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली.
बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, नाहिद राणा.