Video: पाकिस्तानी कप्तान थे 'नॉट-आउट' लेकिन अंपायर ने दिया आउट, जमकर हुआ विवाद, थर्ड अंपायर के फैसले पर भड़के शान मसूद

Shan Masood out controversy: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन ही थर्ड अंपायर के फैसले के चलते विवाद हुआ. शान मसूद को थर्ड अंपायर ने कैच आउट करार दिया था, लेकिन रिव्यू में दिखा कि गेंद जब बल्ले के पास से गुजरी तो उसके एक फ्रेम बाद अल्ट्राएज पर स्पाइक आई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
PAK vs BAN 1st Test: बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद सस्ते में पवेलियन वापस लौटे

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है. पहले दिन गीले आउटफील्ड के चलते टॉस में देरी हुई. वहीं जह शुरुआत हुई तो पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर लड़खड़ा गया और मेजबान टीम ने सिर्फ 16 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए. बांग्लादेश के कप्तान  नजमुल शान्तो के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने के फैसले को शोरिफ़ुल इस्लाम और हसन महमूद ने सही साबित किया.

हसन महमूद ने पहले पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफ़ीक़ को 2 के निजी स्कोर पर जाकिर हसन के हाथों कैच आउट करवाया. इसके बाद शोरिफ़ुल इस्लाम ने पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद को लिटन दास के हाथों कैच आउट करवा पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया. वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम तो खाता भी नहीं खोल पाए. हालांकि, इस मैच के पहले दिन ही जिस तरह से पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद को आउट दिया गया, उससे बवाल हो गया.

शान मसूद के आउट होने पर विवाद

दरअसल, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम को शान मसूद के रूप में दूसरा झटका लगा. शान मसूद पहले दिन के सातवें ओवर की चौथी  गेंद पर कैच आउट करार दिए गए. शोरफुल इस्लाम की यह शॉट ऑफ लेंथ डिलवरी थी, जो पड़ने के बाद अंदर आई.

Advertisement

मसूद ने इसे डिफेंड करने का प्रयास किया. लेकिन वो बीट हुए और गेंद उनके पैड को छूते हुए सीधे विकेटकीपर के दस्तानों में गई. बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने इस पर जोरदार अपील की, लेकिन मैदानी अंपायर ने इसे आउट नहीं दिया, जिसके बाद बांग्लादेश के कप्तान शान्तो ने रिव्यू लेने का फैसला लिया.

Advertisement
Advertisement

रिव्यू में दिखाई दिया कि अल्ट्राएज पर स्पाइक थी. लेकिन यह स्पाइक गेंद के बल्ले के पास से गुजरने के एक फ्रेम बाद आई थी. हालांकि, फिर भी थर्ड अंपायर ने शान मसूद को आउट करार दिया. शान मसूद अंपायर के इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं थे, लेकिन  उन्हें वापस जाना पड़ा.

Advertisement

पाकिस्तानी कप्तान ड्रेसिंग रूम पहुंचने के बाद कोच से भी यही बताते हुए नजर आए. इस दौरान साफ दिखाई दिया कि वो बिल्कुल भी खुश नहीं थे. बात अगर एलबीडब्ल्यू की करें तो गेंद इंपैक्ट ऑफ के बाहर थी, ऐसे में एलबीडब्ल्यू आउट होने का सवाल भी नहीं होता.

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी दोनों टीमें

पाकिस्तानी प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, सईम अयूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली.

बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, नाहिद राणा.

Featured Video Of The Day
Iran vs USA Tension: ईरान की Neighbouring Countries को धमकी - अगर America की मदद की तो अंजाम भुगतोगे
Topics mentioned in this article