Mohammd Rizwan: पहले 171 रन की पारी, फिर यह सुपर से ऊपर कैच, मान गए रिजवान भाई

Mohammad Rizwan's super catch: मोहम्मद रिजवान के इस कैच ने सोशल मीडिया पर तूफान सा ला दिया है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mohamamd Rizwan: रिजवान का यह कैच सोशल मीडिया पर तूफान सा वायरल हो गया है
नई दिल्ली:

Pakistan vs Bangladesh, 1st Test: बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तानी शतकवीर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) का कैच जिसने भी देखा, उसने दांत तले उंगली दबा ली. बात यह नहीं है कि पहले विकेटकीपरों ने ऐसा कैच नहीं पकड़ा या ऐसे कैच पकड़े नहीं जाते, लेकिन 171 रन की पारी खेलने के बाद विकेटकीपर के साथ होता यह है कि पैरों में कुछ भारीपन सा आ जाता है. पैर चलने में भी थोड़ा मुश्किल होती है, तो वहीं मन में कुछ आत्मसंतुष्टि भी पैदा हो जाती है. यही वजह है कि जिसने भी मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) का कैच देखा, वह उनका कायल हो गया.  नसीम शाह की गेंद पर लेफ्टी बल्लेबाज जाकिर हसन का यह सुपर से ऊपर कैच न केवल देखते ही देखते वायरल हो गया, बल्कि करोड़ों फैंस इस कैच को लूप (लगातार) में देख रहे हैं. 

मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान की पहली पारी 6 विकेट पर 448 रन पर घोषित करने के बाद बांग्लादेशी ओपनरों शदमान इस्लाम (93) और जाकिर हसन (12) ने किसी तरह दूसरे दिन का आखिरी सेशन काट लिया था, लेकिन जब तीसरे दिन खेल शुरू हुआ, तो लेफ्टी जाकिर हसन ज्यादा देर नहीं टिक सके. नसीम शाह की बाहर जाती गेंद पर खड़े-खड़े खेलने की कोशिश की, तो गेंद बल्ले का बाहरी किनारा ले गई. और इसके बाद रिजवान ने अपनी बाईं ओर गोता लगाते हुए पहली स्लिप के कैच को बहुत ही खूबसूरत अंदाज में अपना बना लिया. कैच का यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, फैंस इस कैच के दीवाने हो हए. 

Advertisement

ऐसे कमेंटों की भरमार है

रिजवान का कैच इस फैन की बात पर पूरी तरह से मुहर लगाता दिख रहा है. आज की तारीख में अगर दुनिया भर के विकेटकीपरों पर नजर दौड़ाई जाए, तो रिजवान की टक्कर का कोई कीपर नहीं दिखाई पड़ रहा

Advertisement
Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: 'माफियाओं की तरह काम करते थे...' वक्फ बिल पर BJP सांसद Radha Mohan Das