ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Australian Men's Cricket Team) ने पाकिस्तान दौरे (Pakistan Tour) पर खेले जानें वाले तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए अपनी 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. पाक दौरे पर टीम की अगुवाई इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला में टीम की कमान संभालने वाले 28 वर्षीय तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) करेंगे. वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी 32 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के हाथों में दी गई है. इसके अलावा एशेज में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) और स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) को पाक दौरे के लिए भी टीम में शामिल किया गया है.
बता दें दोनों टीमों के बीच टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला चार मार्च से आठ मार्च के बीच रावलपिंडी स्थित रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम (Rawalpindi Cricket Stadium) में खेला जाएगा. इसके पश्चात् दोनों टीमें दूसरे मुकाबले के लिए कराची का प्रस्थान करेंगी. दूसरा टेस्ट मुकाबला 12 मार्च से 16 मार्च के बीच नेशनल स्टेडियम (National Stadium) में पूर्ण होगा. इन दोनों मुकाबलों के बाद इस श्रृंखला का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला 21 मार्च से 25 मार्च के बीच लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium) में खेला जाएगा.
IND vs WI, 2nd ODI: कल सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान में उतरेगी टीम इंडिया
टेस्ट श्रृंखला की समाप्ति के बाद दोनों टीमों के बीच चार मैचों की वनडे श्रृंखला की शुरुआत होगी. वनडे श्रृंखला का पहला मुकाबला 29 मार्च, दूसरा 31 मार्च, तीसरा दो अप्रैल और चौथा पांच अप्रैल को खेला जाएगा. बता दें इस श्रृंखला के सभी मुकाबले रावलपिंडी स्थित रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.
टेस्ट श्रृंखला के लिए इस प्रकार हैं ऑस्ट्रेलियाई 18 सदस्यीय टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), एस्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वीपसन और डेविड वॉर्नर.
U19 World Cup: भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को हराया
.