ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम देख गदगद हुई पीसीबी, जानें क्या है कारण

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस बात से बेहद खुश है कि ऑस्ट्रेलिया ने आगामी श्रृंखला के लिए अपनी मजबूत टीम की घोषणा की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) इस बात से बेहद खुश है कि ऑस्ट्रेलिया ने आगामी श्रृंखला के लिए अपनी मजबूत टीम की घोषणा की है. पहले इस बात की आशंका जतायी जा रही थी कि कुछ शीर्ष खिलाड़ी पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाहते. पीसीबी के मुख्य संचालन अधिकारी फैसल हसनैन ने कहा कि इस घोषणा से उन्हें आश्वासन मिलता है कि श्रृंखला निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी. 

हसनैन ने कहा, ‘‘पाकिस्तान क्रिकेट और प्रशंसकों के लिए यह वास्तव में अच्छी खबर है कि उन्होंने मजबूत टीम की घोषणा की है क्योंकि उन्हें डर था कि उनके कुछ खिलाड़ी दौरे से बाहर हो सकते हैं.'' ऑस्ट्रेलिया की टीम चार मार्च से पांच अप्रैल के बीच पाकिस्तान में तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक T20 मैच खेलेगी. 

PCB की नई चाल, इस दिग्गज को नियुक्त किया हाई परफॉर्मेंस सेंटर में विकेटकीपिंग सलाहकार

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि एक बार जब ऑस्ट्रेलिया अपना दौरा पूरा कर लेगा तो दूसरी बड़ी टीमें भी अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए पाकिस्तान का दौरा करेंगी. इससे देश में आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) और एसीसी (एशियाई क्रिकेट परिषद) की प्रतियोगिताओं की मेजबानी का रास्ता साफ होगा. 

पिछले साल न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान पहुंचने के बाद सुरक्षा कारणों से श्रृंखला शुरु होने से पहले स्वदेश लौट गयी थी जबकि इंग्लैंड ने इस देश का अपना दौरा रद्द कर दिया था. ऑस्ट्रेलिया की टीम 1998 के बाद पहली बार पाकिस्तान का दौरा करेगी. 

आईपीएल में कप्तानों की भूमिका, अब क्या करेंगी ये तीन टीमें

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jhansi Medical College Fire: Hospital में लगी आग से उठ रहे कई सवाल, कैसे हुआ हादसा
Topics mentioned in this article