पेशावर धमाके के बावजूद पाकिस्तान दौरा जारी रखेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम: सूत्र

पेशावर में एक मस्जिद में आत्मघाती बम विस्फोटों के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अपना पाकिस्तान दौरा जारी रखेगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कराची:

पेशावर में एक मस्जिद में आत्मघाती बम विस्फोटों के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अपना पाकिस्तान दौरा जारी रखेगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर आई है और रावलपिंडी में पहला टेस्ट खेल रही है जो पेशावर से 184 किलोमीटर दूर है. 

बोर्ड के एक सूत्र ने कहा,‘‘क्रिकेट आस्ट्रेलिया लगातार पीसीबी , उनके उच्चायोग और संबंधित सुरक्षाकर्मियों के संपर्क में है ।इस ऐतिहासिक दौरे को कोई खतरा नहीं है.'' उन्होंने कहा,‘‘ऑस्ट्रेलियाई टीम को दौरे पर हर कदम पर उच्च स्तरीय सुरक्षा दी जायेगी.''

शेन वॉर्न अपनी फिरकी से दुनिया को दीवाना बनाने वाले कलाई के जादूगर थे

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भी कहा कि टीम अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं और विदेश तथा व्यापार मंत्रालय के संपर्क में हैं. 

विराट कोहली पूरी करेंगे मैचों की 'सेंचुरी', 100 मैच खेलने वाले 12वें भारतीय बनेंगे

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi की Security पर बड़ी बैठक, HM Amit Shah ने Bangladesh Migrants और Gangsters पर कसा शिकंजा
Topics mentioned in this article