पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने दिखाया कि वह किस स्तर के बल्लेबाज हैं. कराची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन बाबर आजम तब पिच पर 102 रन बनाकर नाबाद हैं, जब पाकिस्तान को जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 506 रनों का विशाल टारगेट मिला है. चौथे दिन की समाप्ति पर पाकिस्तान ने 2 विकेट पर 192 रन बना लिए हैं. और अब फैंस की नजरें आखिरी दिन पर लगी हैं, जब बुधवार को ये दोनों बल्लेबाज मैदान पर उतरेंगे. यहां से पाकिस्तान को जीतने के लिए 314 रन और बनाने हैं. बाबर के साथ अब्दुल्लाह शफीक 71 रन बनाकर खेल रहे हैं.
आईपीएल में कोई भी टीम खिताब की दावेदार नहीं, अगरकर ने तर्क के साथ सामने रखा बेहतरीन उदाहरण
बहरहाल, इस पारी से बाबर ने अपने शतकों का लंबा सूखा खत्म कर लिया. बाबर का यह शतक करीब 25 महीने बाद आया है, जो उनके करियर का छठा और पाकिस्तान में तीसरा शतक रहा. अब यह देखने की बात होगी कि भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली का शतकों का सूखा कब खत्म होता है क्योंकि कोहली के फैंस की आंखें भी अपने हीरो के शतक के इंतजार में थकी जा रही हैं.
रमीज राजा कर रहे पीएसएल को आईपीएल बनाने की प्लानिंग!, जानें दोनों लीगों में है कितना बड़ा अंतर
बहरहाल, भारतीय ऑफी रविचंद्रन अश्विन ने बाबर की तारीफ की जमकर प्रशंसा की. अश्विन ने बाबर की पारी के लिए तालियों का इमोजी लगाया और लिखा कि आखिरी दिन मैच की कल रोमांचक समाप्ति होने जा रही है. वहीं चल रहे टेस्ट के बार में बात करें, तो इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट पर 556 रन बनाकर घोषित कर दी थी. इसके जवाब में पाकिस्तान अपनी पहली पारी में 148 रनों पर ढेर हो गयी थी. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट पर 97 रन बनाकर घोषित कर दी थी.
VIDEO: IPL से होने वाली कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?