PAK vs AUS 2nd Semifinal: पाकिस्तान की हार पर सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक, लोगों ने ली ऐसे फिरकी

सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिली हार के बाद पाक टीम को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही है, जो इस प्रकार हैं- 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पाकिस्तान (प्रतीकात्मक तस्वीर)
दुबई:

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बीते कल पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australian Men's Cricket Team) के बीच दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में फिंच की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाक टीम को छह गेंद शेष रहते पांच विकेट से शिकस्त देते हुए फाइनल में प्रवेश किया.

मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर खिलाड़ी मैथ्यू वेड (Matthew Wade) का निचले क्रम में विस्फोट देखने को मिला. दरअसल एक समय ऑस्ट्रेलियाई टीम बुरी स्थिति में नजर आ रही थी, लेकिन पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए 33 वर्षीय अनुभवी विकेटकीपर खिलाड़ी ने महज 17 गेंदों में 41 रनों की नाबाद तेजतर्रार पारी खेलकर टीम को जीत के लक्ष्य तक पहुंचा दिया. सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिली हार के बाद पाक टीम को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही है, जो इस प्रकार हैं- 

Advertisement
Advertisement

बता दें कल के मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने टॉस जीतकर पाक टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्रीन टीम निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 176 रन का स्कोर बनाने में कामयाब हुई थी. मैच के दौरान विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने अपने T20I क्रिकेट करियर का 10वां एवं फखर जमान (Fakhar Zaman) ने पांचवां अर्धशतक जड़ा. 

T20 WC: मैथ्यू वेड ने लगाया करामाती छक्का, अफरीदी के उड़ा दिए होश, लगा दी छक्‍कों की हैट्रिक- Video

Advertisement

वहीं पाक टीम द्वारा मिली 177 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक ओवर शेष रहते यानी 19 ओवरों में ही पांच विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (49), मार्कस स्टोइनिस नाबाद (40) और मैथ्यू वेड नाबाद (41) अच्छे लय में नजर आए.

T20 World Cup: 'कीवी टीम में कोई सुपरस्टार नहीं, लेकिन न्‍यूजीलैंड है एक सुपस्टार टीम'
. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amit Shah On Northeast Development: 'Northeast का विकास PM Modi का टॉप एजेंडा...'