'लगता है रोज 8 किलो निहारी खाते हैं'.. पाकिस्तान की हार के बाद आगबबूला हुए वसीम अकरम, लगाई फटकार

Wasim Akram on Pakistan:  पाकिस्तान की हार के बाद वसीम ने रिएक्ट किया है और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जमकर फटकार लगाई है. अकरम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फिटनेस पर सवाल खड़ा कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर भड़के Wasim Akram

Wasim Akram on Pakistan: World Cup 2023 में (Pakistan) को अफगानिस्तान (Afghanistan) ने 8 विकेट से हराकर धमाका कर दिया. वनडे में पहली बार अफनानिस्तान ने पाकिस्तान को हराया है. बता दें कि पाकिस्तान को मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट की खूब आलोचना हो रही है. ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम ने A Sports के साथ बात करते हुए अपनी राय रखी है. वसीम ने कहा, " हम पिछले तीन सप्ताह से यहां चिल्ला रहे हैं कि पिछले दो वर्षों में उनका फिटनेस टेस्ट नहीं हुआ है..अब अलग-अलग नाम लूं तो उनके चेहरे चौड़े होते जा रहे हैं. लगता है रोज़ 8 किलो निहारी खाते हैं."  

पूर्व दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अपनी राय रखते हुए आगे कहा कि, " कुछ टेस्ट होने चाहिए, आपको अपने देश के लिए खेलने के लिए भुगतान किया जा रहा है और आपका एक निश्चित मानदंड होना चाहिए."

Advertisement

Advertisement

पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने आगे अपनी राय रखी और कहा कि "इस मैच में जो भी हुआ वह चौंकाने वाला रहा. आज का दिन सचमुच शर्मनाक था. 280 रन बनाना और सिर्फ दो विकेट खोकर बड़ी बात है. गीली पिच के बावजूद, फील्ड़िंग और फिटनेस स्तर की टेस्ट तो अब होनी ही चाहिए." अगर मैं नाम बताऊंगा तो अच्छा नहीं होगा. ऐसा लगता है जैसे ये लोग हर दिन वहां 8 किलो मटन खा रहे हैं. .."

Advertisement

वहीं, पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर मोईन खान ने भी पाकिस्तान टीम पर सवाल खड़े किए हैं मोईन खान ने कहा है कि, "वर्ल्ड कप के लिए योजना की पूरी कमी हमारे टीम में नजर आ रही है. हमने श्रीलंका में तीन महीने तक टेस्ट सीरीज और फिर इतनी गर्मी में एशिया  कप खेला.. खिलाड़ी मैदान पर पूरी तरह से थके हुए और सुस्त दिख रहे थे.. मुझे नहीं पता जो बोर्ड को सलाह दे रहे हैं, उन्होंने स्पष्ट रूप से पहले क्रिकेट नहीं खेला है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
US-China Trade War: Trump ने दी 50% अतिरिक्त टैरिफ की धमकी, चीन बोला - 'हम भी करेंगे जवाबी कार्रवाई'
Topics mentioned in this article