काउंटी क्रिकेट में शाहीन अफरीदी का कहर, हैट्रिक लेते-लेते रह गए, देखें Video

अफरीदी ने अपने इस ओवर की पहली गेंद पर पहले लीसेस्टरशायर के सलामी बल्लेबाज हसन आजाद (12) को कप्तान पीटर हैंन्डकॉम्ब के हाथों कैच आउट करवाया. इसके पश्चात अगली ही गेंद पर मैदान में बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान कॉलिन एकरमेन को भी शून्य पर बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
काउंटी क्रिकेट में हैट्रिक से चूके शाहीन अफरीदी
लंदन:

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan National Cricket Team) के 22 वर्षीय युवा सनसनी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर चल रहे हैं. पाकिस्तान दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद अब वह काउंटी क्रिकेट में भी धूम मचा रहे हैं. लॉर्ड्स स्थित लीसेस्टरशायर (Leicestershire) के खिलाफ जारी मुकाबले में उन्होंने एक बार फिर बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन सफलता प्राप्त की. इस दौरान वह एक समय हैट्रिक लेने के भी काफी करीब थे, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो पाए.

दरअसल काउंटी क्रिकेट में मिडलसेक्स के लिए शिरकत कर रहे अफरीदी ने टीम के लिए पांचवां ओवर डाला. उन्होंने अपनी इस ओवर की पहली गेंद पर पहले पहल लीसेस्टरशायर के सलामी बल्लेबाज हसन आजाद (12) को कप्तान पीटर हैंन्डकॉम्ब के हाथों कैच आउट करवाते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके पश्चात अगली ही गेंद पर मैदान में बल्लेबाजी के लिए आए लीसेस्टरशायर के कप्तान कॉलिन एकरमेन को भी शून्य पर बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया.

Advertisement

IPL 2022, PBKS vs LSG: अब हारे तो बिगड़ सकता है पंजाब और लखनऊ का खेल, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X Factor', संभावित XI

Advertisement

लीसेस्टरशायर को शुरूआती दो बड़े झटके देने के बाद अफरीदी इस टूर्नामेंट के अपने पहले हैट्रिक पर थे, लेकिन वह यहां लुई किम्बर को आउट करने से चूक गए. अफरीदी ने बीते कल अपनी टीम मिडलसेक्स के लिए पहली पारी में कुल 16 ओवर की गेंदबाजी की. इस दौरान उन्होंने कुल तीन सफलता प्राप्त की. पाक स्टार ने हसन आजाद और कॉलिन एकरमेन के अलावा लुई किम्बर (15) को अपना शिकार बनाया.

Advertisement

बात करें इस मुकाबले के बारे में तो पहले दिन ही लीसेस्टरशायर की टीम महज 149 रनों पर ढेर हो गई. वहीं लीसेस्टरशायर के पहली पारी में जल्द सिमटने के पश्चात् मिडलसेक्स ने अपनी पारी की शुरुआत करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 142 रन बना लिए हैं. इस मुकाबले में मिडलसेक्स ने टॉस जीतकर लीसेस्टरशायर को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था.

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Mahila Samriddhi Yojana: 2500 रु महीना, Delhi की किन महिलाओं को नहीं मिलेंगे? जानें सारी शर्तें
Topics mentioned in this article