- एशिया कप ट्रॉफी को लेकर बीसीसीआई मोहसिन नकवी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का मन बना चुका है.
- मोहसिन नकवी ने एशिया कप ट्रॉफी यूएई क्रिकेट बोर्ड को सौंप दी है, ट्रॉफी भारत को कब मिलेगा अभी स्पष्ट नहीं.
- बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने नकवी के व्यवहार को अनुचित और असभ्य बताया है और आईसीसी बैठक में मुद्दा उठाएंगे.
एशिया कप ट्रॉफी 'चोर' पाकिस्तानी मंत्री मोहसिन नकवी को बीसीसीआई (BCCI) बख्शने के मूड में नहीं है. इस बीच एक और बड़ी अपडेट सामने आई है की ACC के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi Handed Asia Cup Trophy to UAE Cricket Board) ने एशिया कप ट्रॉफी UAE क्रिकेट बोर्ड को सौप दी है, हालांकि अभी ट्रॉफी को लेकर ये स्थिति साफ नहीं है की ट्रॉफी टीम इंडिया को ट्रॉफी कब तक सौंपी जाएगी.
इससे पहले सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक, भारतीय बोर्ड एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के मुखिया मोहसिन नकवी के खिलाफ महाभियोग लाने पर विचार कर रहा है. गौरतलब है कि एशिया कप में भारत की जीत के बाद नकवी विजयी ट्रॉफी अपने साथ लेकर चले गए थे.
NDTV के सूत्रों के मुताबिक सचिव देवजीत सैकिया का कहना है कि नकवी ने एसीसी और आईसीसी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है. यही नहीं उनका कहना है कि नकवी का व्यवहार 'अनुचित और असभ्य' था. वे आईसीसी की अगली बैठक में इस मुद्दे को उठाएंगे.
एशिया कप की ट्रॉफी को लेकर मचा हुआ है बवाल
सारा बवाल हाल ही में संपन्न हुए एशिया कप 2025 की ट्रॉफी को लेकर जारी है. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को भारत और पाकिस्ता के बीच दुबई में खेला गया था. जहां टीम इंडिया ने खिताबी जंग जीतकर मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था. उसके बाद कुछ देर बाद नकवी ट्रॉफी और मेडल साथ अपने होटल चले गए थे.
ट्रॉफी लाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है बोर्ड
नकवी के इस गैर-जिम्मेदाराना हरकत से पूरा क्रिकेट जगत हैरान है. मगर बीसीसीआई ने उन्हें सबक सिखाने की ठान ली है. ट्रॉफी विवाद पर बीसीसीआई ने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि हमें ट्रॉफी सौंपी जानी चाहिए. नहीं तो जरूरत पड़ने पर हम इसे सीधे एसीसी कार्यालय से ले लेंगे.
एसीसी और पीसीबी के भी अध्यक्ष हैं नकवी
आपको बता दें कि नकवी एसीसी के साथ-साथ पीसीबी के भी अध्यक्ष हैं. यही नहीं वह पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं. फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के शिकस्त खाने के बाद कई पूर्व क्रिकेटरों ने उन्हें पीसीबी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की बात कही है. मगर निर्लज्ज नकवी ने इस मुद्दे पर अबतक कोई बयान नहीं दिया है.