अब यह तो आप जानते ही हैं कि पाकिस्तान के आर्थिक हालात कैसे हो चले हैं. महंगायी सिर पर इतना ज्यादा सवार हो चली है कि रोज-मर्रा के खाने की वस्तुएं धीरे-धीरे आम जनता की पहुंच से बाहर निकलती जा रही हैं. फिर ऐसे में टेलीविजन केबल फीस तो आप सहज ही समझ सकते हैं. जाहिर है कि इस वजह से क्रिकेट के पाकिस्तानी जुनूनी प्रशंसकों को तीन बड़ी सीरीज देखने से वंचित होना पड़ा है. इस समय दुनिया में तीन बड़ी सीरीज भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus), बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड (Ban vs Eng) Qj और दक्षिण अफ्रीका बनाम विंडीज (SA vs WI) खेली जा रही हैं. और जहां पूरा क्रिकेट जगत बाकी प्रतियोगिताओं का भी बेसब्री से इंतजार कर रहा है, तो वहीं पाकिस्तान में इन तीनों ही सीरीज के सीधे प्रसारण के लिए कोई भी लीग ब्रॉडकास्टर नहीं है. वैसे पाकिस्तानी प्रशंसकों के लिए आईपीटीवी वेबसाइट से होने वाली लाइव स्ट्रिमिंग अब नयी सामान्य बात है. आईपीटीवी ऐसी लीगल वेबसाइट्स हैं, जो दुनिया के अलग-अलग देशों में हो रही क्रिकेट का सीधा प्रसारण करती हैं. पाकिस्तान में ज्यादार प्रशंसक इस माध्यम का इस्तेमाल मैच देखने के लिए कर रहे हैं. और जब पाकिस्तानी खेल पत्रकार ने टीवी सर्विस को लेकर ट्वीट किया है, तो फैंस कोजरूर टांग खिंचायी का मौका मिल गया.
SPECIAL STORIES:
इस वजह से गिल पर भड़के सनी गावस्कर, हेडेन को दिया तार्किक जवाब
"जडेजा की ये छोटी गलतियां भारत को बहुत भारी पड़ सकती हैं", गावस्कर हुए नाराज
आप खुद देखिए.
यह देखिए
पाकिस्तानी भी कम नहीं हैं
यह पाकिस्तानी फैन देश के हालात बयां कर रहा है
यह पाक फैन मनोरंजन के लिए वैकल्पिक नसीहत दे रहा है
इस ताने को देखिए आप
SPECIAL STORIES:
ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, अब यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ आखिरी दोनों टेस्ट मैच से बाहर
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi