MI vs SRH: बाजू में काली पट्टी, एक मिनट का मौन, चीयरलीडर्स नदारद, पहलगाम हमले में जान गंवाने वालों को दी गई श्रद्धांजलि

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच राजीव गांधी स्टेडियम में हो रहे आईपीएल 2025 के 41वें मुकाबले में सभी खिलाड़ियों, मैच अधिकारियों ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MI vs SRH: पहलगाम हमले में जान गंवाने वालों को दी गई श्रद्धांजलि

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच राजीव गांधी स्टेडियम में हो रहे आईपीएल 2025 के 41वें मुकाबले में सभी खिलाड़ियों, मैच अधिकारियों ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी. सभी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, कमेंटेटर और मैच अधिकारी इस मुकाबले में अपनी बाजू में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे. जबकि मैच की शुरुआत से पहले स्टेडियम में मौजूद सभी लोगों ने एक मिनट का मौन भी रखा.

मुंबई और हैदराबाद के बीच हो रहे इस मुकाबले में चीयरलीडर्स भी नहीं हैं और ना ही आतिशबाजी की जा रही है. बता दें, दक्षिण कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम के बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों ने कम से कम 26 लोगों की हत्या कर दी जिसमें अधिकतर पर्यटक थे. इस हमले में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति भारतीय क्रिकेटर्स ने भी अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं हैं.

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमलों में मारे गए 26 लोगों की मौत ने पूरी दुनिया के साथ क्रिकेटर्स को भी दहला दिया है और इसपर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली से लेकर इरफ़ान पठान तक ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं.  विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा है,"जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले से अत्यधिक दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवारों और घायलों के साथ हैं. इन कठिन समय में हमें शांति और शक्ति मिले."

पूर्व कप्तान और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर दुख और खेद ज़ाहिर करते हुए लिखा,"पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए हमले से स्तब्ध और गहरा दुख हुआ. पीड़ित परिवारों के साथ भारत और दुनिया एकजुट है."

Advertisement

जबकि, भारतीय क्रिकेट टीम के कोच की प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,"पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले से गहरा दुख हुआ. पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं. आइए हम आशा और मानवता में एकजुट हों."

वर्ल्ड कप विजेता और पूर्व ऑलराउंडर ने लिखा,"पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले से गहरा दुख हुआ. पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं. आइए हम आशा और मानवता में एकजुट हों."

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Jammu Kashmir में हमले का पाकिस्तान कनेक्शन, आतंकवाद को दे रहा पनाह
Topics mentioned in this article