Indians befited reply to Afridi: पिछले महीने की 22 तारीख को पहलगाम घाटी में पाकिस्तानी समर्थित आतंकी हमले में मारे गए 26 भारतीयों की मौत के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी (Shahid Afridi) ने बहुत ही बचकाना बयान दिया था. आफरीदी ने यहां तक कह दिया था कि भारत ही ऐसे हमले कराता है. और उनके इस स्टेटमेंट के बाद करोड़ों भारतीय उनसे खासे कफा हो गए थे. वहीं, इसी मुद्दे पर वह भारतीय पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन से भी सोशल मीडिया पर खासे भिड़े हुए थे. एक ऐसी ही पोस्ट में आफरीदी ने सेना की वर्दी में धवन को चाय की पेशकश की थी. और अब भारतीय सेना के मंगलवार को दिए गए 'करारे जवाब' के बाद आफरीदी सोशल मीडिया पर भारतीय प्रशंसकों के निशाने पर हैं. अब यह सुनने के अलावा आफरीदी के पास कोई विकल्प नहीं है
इस कमेंट से आफरीदी को लेकर भारतीयों की नाराजगी समझी जा सकती है
आप देख सकते हैं कि रचनात्मक कलाकार भी आफरीदी की स्थिति बयां कर रहे हैं
भले ही धवन ने भारत की कार्ऱवाई के बाद कोई जवाब न दिया हो, लेकिन निश्चित तौर पर उनकी मनोदशा कुछ ऐसी ही होगी
आफरीदी के इसी बयान ने करोड़ों भारतीयों को खफा कर दिया था