Operation Sindoor:'क्या पानी चाहिए', भारत के करारे जवाब के बाद अब भारतीय कर रहे आफरीदी की खिंचाई

Indians on Afridi: पहलगाम की आतंकी घटना के बाद आफरीदी ने जिस तरह के बयान और सोशल मीडिया पोस्ट किए, उसने करोड़ों भारतीयों को गुस्से से भर दिया था

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अब भारतीयों के निशाने पर हैं
नयी दिल्ली:

Indians befited reply to Afridi: पिछले महीने की 22 तारीख को पहलगाम घाटी में पाकिस्तानी समर्थित आतंकी हमले में मारे गए 26 भारतीयों की मौत के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी (Shahid Afridi) ने बहुत ही बचकाना बयान दिया था. आफरीदी ने यहां तक कह दिया था कि भारत ही ऐसे हमले कराता है. और उनके इस स्टेटमेंट के बाद करोड़ों भारतीय उनसे खासे कफा हो गए थे. वहीं, इसी मुद्दे पर वह भारतीय पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन से भी सोशल मीडिया पर खासे भिड़े हुए थे. एक ऐसी ही पोस्ट में आफरीदी ने सेना की वर्दी में धवन को चाय की पेशकश की थी. और अब भारतीय सेना के मंगलवार को दिए गए 'करारे जवाब' के बाद आफरीदी सोशल मीडिया पर भारतीय प्रशंसकों के निशाने पर हैं. अब यह सुनने के अलावा आफरीदी के पास कोई विकल्प नहीं है

इस कमेंट से आफरीदी को लेकर भारतीयों की नाराजगी समझी जा सकती है

आप देख सकते हैं कि रचनात्मक कलाकार भी आफरीदी की स्थिति बयां कर रहे हैं

Advertisement

भले ही धवन ने भारत की कार्ऱवाई के बाद कोई जवाब न दिया हो, लेकिन निश्चित तौर पर उनकी मनोदशा कुछ ऐसी ही होगी

Advertisement
Advertisement

आफरीदी के इसी बयान ने करोड़ों भारतीयों को खफा कर दिया था

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor | अभी खत्म नहीं हुआ है ऑपरेशन सिंदूर; Kiren Rijiju का बड़ा बयान | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article