Operation Sindoor: आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी में किया जाएगा सेना के शौर्य को सलाम, BCCI ने बनाया स्पेशल प्लान

बीसीसीआई ने तीन जून को अहमदाबाद में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग फाइनल के लिए तीनों सेना के प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Operation Sindoor: आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी में किया जाएगा सेना के शौर्य को सलाम

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए खास प्लान तैयार किया है. बोर्ड द्वारा तीन जून को अहमदाबाद में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग फाइनल के लिए तीनों सेना के प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है. आईपीएल की क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की 'वीरतापूर्ण प्रयासों' को सलामी दी जाएगी. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने एक मीडिया बयान में यह घोषणा की.

सैकिया ने मंगलवार को पीटीआई से कहा,"हमने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए सभी भारतीय सशस्त्र बलों के प्रमुखों, शीर्ष अधिकारियों और सैनिकों को अहमदाबाद में आईपीएल फाइनल के लिए आमंत्रित किया है." सैकिया ने कहा कि बीसीसीआई देश के सशस्त्र बलों की 'वीरता, साहस और निस्वार्थ सेवा' को सलाम करता है. उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर के तहत वीरतापूर्ण प्रयासों' की सराहना की जिसने राष्ट्र की रक्षा की और उसे प्रेरित किया.

सैकिया ने कहा,"उनकी सराहना के तौर पर हमने समापन समारोह को सशस्त्र बलों को समर्पित करने और अपने नायकों को सम्मानित करने का फैसला किया है. जबकि क्रिकेट एक राष्ट्रीय जुनून बना हुआ है लेकिन हमारे देश और इसकी संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा से बड़ा कुछ भी नहीं है."

जनरल उपेंद्र द्विवेदी थल सेना प्रमुख हैं जबकि एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी नौसेना प्रमुख हैं. एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह वायुसेना प्रमुख हैं. पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में 26 लोगों की पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा हत्या के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था. आतंकी हमले में मारे गए अधिकतर लोग पर्यटक थे.

जवाबी कार्रवाई के कारण दोनों चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच संक्षिप्त सैन्य टकराव हुआ था जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान के संघर्ष विराम के अनुरोध पर अपने अभियान को रोकने पर सहमति जताई थी.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली-रोहित शर्मा-सूर्यकुमार यादव नहीं बल्कि यह खिलाड़ी है टी20 का ग्रेटेस्ट क्रिकेटर

यह भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी रिटायरमेंट के बाद निभाएंगे कोचिंग की भूमिका? पूर्व भारतीय ने दिया चौंकाने वाला बयान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Navratri 2025: गरबे पर क्यों मचा है सियासी तूफ़ान? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article