Odisha train accident: ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में मृतक संख्या शनिवार को बढ़कर 233 हो गई और 900 से अधिक यात्री घायल हो गए, इस दर्दवनाक हादसे के बारे में जानकर क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) का दिल टूट गया है. कोहली ने ट्वीट कर अपनी संवेंदनाएं व्यक्त की है, कोहली ने लिखा, 'ओडिशा में दर्दनाक ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर दुख हुआ.. मेरे विचार और प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं..'
उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कोलकाता से करीब 250 किलोमीटर दक्षिण में बालासोर जिले के बाहानगा बाजार स्टेशन के पास शुक्रवार शाम को सात बजे के आसपास हुआ यह हादसा भारत का अब तक का चौथा सबसे भीषण हादसा है, रेल मंत्रालय ने इस दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
वहीं, दूसरी ओर इस समय विराट कोहली इंग्लैंड में हैं. जहां 7 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. बता दें कि पिछले WTC फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
--- ये भी पढ़ें ---
* आखिरी बॉल पर CSK की जीत देख होश खो बैठा फैन, दरवाज़ा तोड़ जश्न हुआ वायरल, Video
* WTC Final 2023: भारत में कितने बजे से देख पाएंगे IND -AUS के बीच का फाइनल, पूरी टीम, लाइव टेलीकास्ट और कौन होगा अंपायर, जानें सबकुछ