ODI World Cup 2023: वनडे विश्व कप के लिए आईसीसी(ICC) ने अंपायरों और रेफरी की घोषणा कर दी है. अंपायरों की लिस्ट में भारत के नितिन मेनन (Nitin Menon) को भी शामिल किया गया है तो वहीं श्रीलंका के कुमार धर्मसेना भी अंपायरों की लिस्ट में शामिल हैं. इसके अलावा भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) को मैच रेफरी के तौर पर शामिल किया गया है. आईसीसी ने विश्व कप मैचों के लिए 16 अंपायरों की लिस्ट तैयार की है तो वहीं 4 मैच रेफरी को विश्व कप के लिए तैयार किया है. वहीं, विश्व कप का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. पहले मैच में अंपायरिंग भारत के नितिन मेनन और कुमार धर्मसेना करने वाले हैं तो वहीं, पॉल विल्सन टीवी अंपायर होंगे, इसके अलावा शर्फुद्दौला चौथे अंपायर की भूमिका में होंगे. वहीं, पाइक्रॉफ्ट मैच रेफरी की भूमिका पहले मैच में निभाने वाले हैं.
वर्ल्ड कप 2023 के लिए अंपायर्स: क्रिस ब्राउन, कुमार धर्मसेना, मराइस इरास्मस, क्रिस गैफ़नी, माइकल गफ़, एड्रियन होल्डस्टॉक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबोरो, नितिन मेनन, अहसान रज़ा, पॉल रिफ़ेल, शरफुद्दौला इब्ने शैद, रॉड टकर, एलेक्स व्हार्फ, जोएल विल्सन और पॉल विल्सन
मैच रेफरी: जेफ क्रो, एंडी पायक्रॉफ्ट, रिची रिचर्डसन और जवागल श्रीनाथ
यह भी पढ़ें:
विश्व कप के लिए अभी तक इन टीमों ने की घोषणा
ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क .
इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स .
भारत टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, एक्सर पटेल, इशान किशन ,सूर्यकुमार यादव
नीदरलैंड टीम: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ'डोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब ज़ुल्फ़िकार, शारिज़ अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट
साउथ अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी। रासी वैन डेर डुसेन