WC 2023: क्या सच में ऐसा होगा? ODI क्रिकेट को लेकर रवि शास्त्री के बयान ने क्रिकेट जगत को चौकाया

ODI WC 2023: कपिल देव की अगुआई वाली भारतीय टीम ने 1983 में वनडे विश्व कप जीता (WC 1983) था तो यह 60-60 ओवर (60 Overs Match ODI WC 1983) का टूर्नामेंट हुआ करता था.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Ravi Shastri

One Day World-Cup 2023: भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में सात महीने से भी कम समय रह गया है और देश की क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri on One Day World Cup) का मानना है कि इस टूर्नामेंट को नयापन देने के लिये आईसीसी टूर्नामेंट के भविष्य के चरणों को 40-40 ओवर का कर देना चाहिए. भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट के चौथे दिन रविवार को पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘वनडे क्रिकेट को बचे रहने के लिए इसे भविष्य में घटाकर 40-40 ओवर (Ravi Shastri on 40 Overs Odi Match) का कर देना चाहिए. '' शास्त्री ने कहा कि वनडे में दर्शकों की घटती संख्या का निवारण किया जाना चाहिए और उन्होंने कहा कि जब कपिल देव की अगुआई वाली भारतीय टीम ने 1983 में वनडे विश्व कप जीता था तो यह 60-60 ओवर (60 Overs Match Odi WC 1983) का टूर्नामेंट हुआ करता था लेकिन बाद में इसे घटाकर 50-50 ओवर का कर दिया गया.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह इसलिये कह रहा हूं क्योंकि जब हमने 1983 में विश्व कप (1983 Odi WC) जीता था तो यह 60 ओवर का मैच हुआ करता था. फिर लोगों का आकर्षण इसके प्रति कम होता गया तो यह 50 ओवर का बन गया. मुझे लगता है कि अब समय आ गया है जब इसे 40-40 ओवर का कर देना चाहिए। समय के साथ बदलना जरूरी है, प्रारूप को घटाना चाहिए. ''

शास्त्री (Ravi Shastri on Odi Cricket Future) की दर्शकों की दिलचस्पी कम होने की बात सही है लेकिन जब 1987 में विश्व कप उप महाद्वीप में कराया गया था तो 120 ओवर के दौरान दो ब्रेक (लंच और चाय) करना संभव नहीं था जैसा कि इंग्लैंड में पिछले तीन चरण के दौरान हुआ था. शास्त्री ने कहा कि टी20 प्रारूप खेल में बड़ी कमाई करता रहेगा, लेकिन वह द्विपक्षीय टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला को पसंद नहीं करते और उनका कहना है कि इन्हें कम कर देना चाहिए. यह महान क्रिकेटर द्विपक्षीय श्रृंखला को कम करने की वकालत करता रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि टी20 प्रारूप महत्वपूर्ण है. इसे विकसित करने की जरूरत है, लेकिन मुझे लगता है कि द्विपक्षीय श्रृंखला को कम किया जाना चाहिए.''

Advertisement

पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट अपने शीर्ष अहम स्थान का लुत्फ उठाना जारी रखेगा क्योंकि यही महत्वपूर्ण प्रारूप है. उन्होंने कहा, ‘‘टेस्ट क्रिकेट हमेशा टेस्ट क्रिकेट बना रहेगा और इसे सबसे ज्यादा महत्व दिया जाना चाहिए. मुझे लगता है कि भारत में सभी प्रारूपों के लिए जगह है. विशेष रूप से उपमहाद्वीप में विशेष रूप से ऑस्ट्रेलिया जैसी जगहों पर. '' भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik on Odi Cricket) ने भी कहा कि एकदिवसीय प्रारूप अपना आकर्षण खो रहा है और इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाला विश्व कप आखिरी संस्करण हो सकता है.

Advertisement

कार्तिक ने कहा, ‘‘वनडे प्रारूप ने अपना आकर्षण खो दिया है. हम इस साल के अंत में या उसके बाद एक और विश्व कप देख सकते हैं. लोग टेस्ट क्रिकेट देखना चाहते हैं, जो क्रिकेट का सही मायने में प्रारूप है और टी20 मनोरंजन के लिए है. ''

Advertisement

SPECIAL STORIES:

IND vs AUS: Virat Kohli के धमाकेदार पारी के बाद WTC Promo पर मचा बवाल, फैंस ने इस वजह से जताई नाराजगी

Advertisement

IND vs AUS: खूब गरजा Virat का बल्ला, शतक लगाकर दिलाई Sachin के सिडनी में ऐतिहासिक पारी की याद

Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav के गौशाला वाले बयान पर Sudhanshu Trivedi का तीखा हमला... क्या कहा सुनिए...