Waqar Younis and Wanindu Hasaranga: वर्ल्ड कप क्वालीफायर में श्रीलंका ने आयरलैंड को हराकर सुपर सिक्स में अपनी जगह बना ली है. इस मैच में श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने कमाल करते हुए 6 विकेट चटकाए. इसके साथ ही श्रीलंकाई स्पिनर ने एक ऐसा कमाल कर दिया जिसकी चर्चा विश्व क्रिकेट कर रहा है. दरअसल, 33 साल के बाद वनडे में कुछ ऐसा हुआ है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. बता दें कि हसरंगा (Wanindu Hasaranga) वनडे इतिहास में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनिस के बाद लगातार तीन मैच में 5 विकेट हॉल करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. वकार यूनिस ने ऐसा कारनामा साल 1990 में किया था.
बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले वानिंदु ने यूएई के खिलाफ मैच में 24 रन देकर 6 विकेट लिए थे तो वहीं, ओमान के खिलाफ मैच में 12 रन देकर 5 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया था. यानी लगातार 3 वनडे मैच में वानिंदु हसरंगा ने 5 विकेट हॉल करके उस कारनामें की बराबरी कर डाली जो 33 साल पहले 1990 में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने किया था. (SCORECARD)
ऐसा कमाल करने वाले वनडे क्रिकेट इतिहास के इकलौते स्पिनर
वहीं. वानिंदु हसरंगा वनडे क्रिकेट के इतिहास में लगातार 3 मैच में 5 विकेट हॉल करने वाले दुनिया के इकलौते स्पिनर भी बन गए हैं. पिछले 5 वनडे मैच में हसरंगा ने 22 विकेट चटकाए हैं जो अपने-आप में एक कमाल है. बता दें कि लगातार 5 वनडे मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी इस गेंदबाज ने अपने नाम कर लिया है. बता दें कि पिछले 3 मैच में हसरंगा ने कुल 16 विकेट अपने नाम किए हैं.
वहीं, मैच की बात करें तो श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की थी और 49.5 ओवर में 325 रन बनाए थे. श्रीलंका की ओर से Dimuth Karunaratne ने 103 रन बनाए थे, इसके बाद आयरलैंड की टीम 31 ओवर में 192 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, इस तरह से श्रीलंका की टीम यह मैच 133 रन से जीतने में सफल रही.
--- ये भी पढ़ें ---
* Asia Cup 2023 के लिए श्रेयस अय्यर का फिट होना मुश्किल, टूर्नामेंट से हो सकते हैं बाहर
* "इन बड़ी वजहों से भारतीय टीम में नहीं हुआ सरफराज का चयन", BCCI source का खुलासा